IND VS ENG: मौजूदा समय में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने में व्यस्त है। इस लीग के खत्म होने के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी होने वाला है। दरअसल आईपीएल की समाप्ति के बाद ही भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
इस टेस्ट सीरीज के लिए सभी की नजरे टीम सिलेक्शन पर टिकी हुई है । IND VS ENG के इस सीरीज में एक से बढ़कर एक युवा खिलाड़ी और दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे तो वही टीम के कप्तान और उप कप्तान का नाम लगभग तय हो चुका है।
IND VS ENG में बड़ी जिम्मेदारी के साथ मैदान में उतरेगी यह खिलाड़ी
ज्यादातर रिपोर्ट की माने तो एक बार फिर से रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। बात अगर उनके पिछले प्रदर्शन की करें तो रोहित के लिए सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा पर बीसीसीआई एक बार भरोसा जता सकता हैं। लेकिन हाल ही में यह दावा किया गया था कि रोहित शर्मा की जगह इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
यह खिलाड़ी बन सकता है टीम का उपकप्तान
बात अगर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के टेस्ट सीरीज (IND VS ENG) में भारतीय टीम के लिए उप कप्तान की करें तो बीसीसीआई बुमराह को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। दरअसल पिछले कुछ समय से बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान भी रहे हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने टीम की कप्तानी की कमान भी संभाली थी। उनकी बेहतरीन कप्तानी में टीम को जीत हासिल हुई थी। बुमराह इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में वह भारतीय टीम के उप कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।
IND VS ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए संभावित भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ध्रुव जुरैल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, सरफराज खान, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल
ALSO READ:अभिषेक शर्मा-गिल ओपनर, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी का नाम तय, देखे प्लेइंग XI