Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन कंगारू टीम को जिस तरह से अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी है वो टीम के लिए बेहद बुरी खबर है.
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामयाब रही और टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Mitchell Marsh ने भारत को दी धमकी
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपना गुस्सा भारत पर निकाला और टीम इंडिया को धमकी देते हुए कहा कि
“हमारी टीम दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जानती है. 24 जून को भारत के खिलाफ करो या मरो के मैच में हमारा प्रदर्शन बेहतर होगा. मेरी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मिली इस हार को भुलाकर मैदान पर उतरेगी.”
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा कि
“भारत के खिलाफ होने वाला मैच महत्वपूर्ण है, उसे हमे हर हाल में जीतना होगा. अगर हमारे टीम के इतिहास को देखें तो हमारे खिलाड़ी दबाव की स्थिति में हमेशा बेहतर प्रदर्शन करते हैं. भारत के खिलाफ हमारे खिलाड़ी निश्चित रूप से जीत हासिल करने को तैयार हैं.”
मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने आगे कहा कि
“हमारे लिए चीजें अब बिलकुल ही स्पष्ट हैं. हमे खुद पर भरोसा करना होगा. हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद हैं और मुझे लगता है कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ हमेशा ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. हमे इस मैच को भूलकर आगे बढ़ना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.”
अफगानिस्तान ने रोमांचक की सेमीफाइनल की जंग
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. टीम के दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई. टीम के पहले ओपनर गुरबाज ने 49 गेंदों में 60 रन बनाए, तो वहीं इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों में 51 रन बनाए. इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 148 रन बनाए.
अफगानिस्तान द्वारा दिए गये इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 12 और मार्कस स्टोयनिस ने 11 रनों की पारी खेली. इन 3 बल्लेबाजों के अलावा अफगानिस्तान का दूसरा कोई बल्लेबाज 10 रनों के आंकड़े को नहीं छू सका और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 4 गेंद शेष रहते ही मात्र 127 रनों पर आलआउट हो गई. अफगानिस्तान ने इस मैच को 21 रनों से जीतकर सेमीफाइनल की जंग को काफी रोमांचक बना दिया है.