एशिया कप ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान समेत ये 4 टीमें, इस तारीख को होगी दोनों देश में भिड़ंत, वेन्यू का भी हुआ खुलासा
एशिया कप ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान समेत ये 4 टीमें, इस तारीख को होगी दोनों देश में भिड़ंत, वेन्यू का भी हुआ खुलासा

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अभी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया की पूरी निगाहें एशिया कप 2025 पर होंगी। एशिया कप की मेजबानी बीसीसीआई के हाथों में है। आगामी T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप टूर्नामेंट का ये सीजन भी T20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। बता दें कि एशिया कप 2025 की तारीखों को लेकर के भी कई सारी बड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं। कहां, कैसे, कब हो सकता हैं ये टूर्नामेंट आइयें जानते हैं।

दो ग्रुप में होगी 8 टीम में

एशिया कप के पिछले संस्करण की तरह ही आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जहां भारत और पाकिस्तान को नहीं संदेह एक ही ग्रुप में रखा जाएगा तो वहीं प्रत्येक ग्रुप में से टॉप 2 टीम में सुपर 4 चरण में आगे बढ़ेगी। जिसमें से टॉप टू फाइनल में पहुचेंगी । ग्रुप ए में जहां भारत पाकिस्तान और नेपाल की टीम खेल सकती है। तो वही ग्रुप बी में अफगानिस्तान बांग्लादेश श्रीलंका हांगकांग की टीम के बीच में भिड़ंत होगी। ऐसे में जोरदार टक्कर के बाद कौन सी टीम फाइनल में अपनी जगह बनाती हैं। ये देखना दिलचस्प होगा।

इस दिन आमने-सामने होगा भारत और पाकिस्तान

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 17 सितंबर को इस टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान बनाम यूएई के मुकाबले के साथ हो सकती है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार टक्कर 19 सितंबर के दिन अहमदाबाद में हो सकती है। जबकि भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला यूएई में 22 सितंबर के दिन धर्मशाला में खेल सकता है।

इस स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मैच

भारत और पाकिस्तान की दोनों टीम जहां ग्रुप ए में है तो वहीं ग्रुप बी का पहला मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी। वही 20 तारीख में बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरी भिड़ंत देखने को मिलेगी। जबकि तीसरा मुकाबला श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई के चेपांक स्टेडियम में खेला जा सकता है।एशिया कप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक 3 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मैच का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है

ALSO READ:आईपीएल में कभी रिप्लेसमेंट बन ये 4 खिलाड़ी टीम के लिए खेला था मैच, आज कप्तान बन टीम को जीत दिला रहे है ये खिलाड़ी