IND vs ENG: करुण नायर-रहाणे की एंट्री, बुमराह-शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: करुण नायर-रहाणे की एंट्री, बुमराह-शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs ENG: आईपीएल 2025 में सारे भारतीय खिलाड़ी अभी टी20 लीग में व्यस्त है. लीग के बाद भारतीय टीम को एक बार फिर लम्बा टूर पर द्विपक्षीय सीरीज खेलने है. चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने के बाद BCCI आईपीएल आयोजन कर रही है. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. जहाँ इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेली जाएगी. BCCI ने इस सीरीज के लिए तयारी बीच आईपीएल में ही कर दी है. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद हम होगी भारत जहाँ लिमिटेड ओवर में शानदार प्रदर्शन किया है वही टेस्ट में बेहद ही निराशाजनक रहा है.

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

इस दौरान टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) का पहला मैच लीड्स में 20 जून से खेला जाएगा जो 24 जून तक होगा. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा. यह मैच बर्मिंघम में आयोजित होगा. तीसरा मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. चौथा मैच 23 जुलाई से आयोजित होगा. यह मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा.

IND vs ENG का यह मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए डेढ़ महीने का दौरा होगा जिसमे टेस्ट के पहले प्रेक्टिस मैच भी खेली जाएगी जो इंग्लैंड लायंस से होना है. माना जा रहा है इंडिया ए के इस मैच में सीनियर खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकते है. आईपीएल में टी20 खेलते हुए टेस्ट में अचानक से ढालना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा इसलिए BCCI ने यह फैसला लिया है.

करुण नायर-रहाणे की एंट्री, बुमराह-शमी की वापसी

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी की कमजोरी साफ़ नजर आई जिसमे बल्लेबाज डिफेन्स मजबूत नहीं दिखा और विकेट पर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सके. ऐसे में भारतीय टीम में रणजी ट्रॉफी में कमाल कर रहे दिग्गज खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

इसमें करुण नायर का नाम भी शामिल हो सकता है. नायर ने भारत के लिए तिहरा शतक ठोक चुके है लेकिन अब वह लम्बे समय से बाहर है. घरेलु क्रिकेट में लगातार शतक पे शतक ठोक रहे करुण नायर की एंट्री हो सकती है. इसी क्रम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है अजिंक्य रहाणे को मौका मिल सकता है. गेंदबाजी के लिए भारतीय टीमें जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है वह चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर ही रहे है. वही मोहम्मद शमी को भी मौका मिल सकता है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल,  विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव,

ALSO READ:ओमान दौरे पर नहीं जाएंगे संजू सैमसन, 5 वनडे मैच के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान