Rohit Sharma Team India Test
इन 2 टैलेटेंड खिलाड़ियों का रोहित शर्मा ने बर्बाद किया करियर, बिना फेरवेल मैच खेले लिया संन्यास का फैसला!

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अभी आईपीएल (IPL) खेलने में व्यस्त है, लेकिन इसके बाद ही भारतीय टेस्ट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, हालांकि टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी।

हालांकि इस टेस्ट सीरीज से पहले चयन करता टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं, ऐसे में लिए जानते हैं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित टीम क्या हो सकती है।

कप्तान रोहित शर्मा को उपकप्तान बुमराह का सहारा

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया जा सकता है। टेस्ट क्रिकेट की अगर बात करें तो पिछले 5 सालों में कोहली का प्रदर्शन काफी खराब है। उन्होंने सिर्फ 30 की औसत से ही रन बनाए हैं। हालांकि विराट के साथ-साथ ऋषभ पंत ,यशस्वी जयसवाल, जडेजा जैसे खिलाड़ी का 20 टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

8 साल बाद Team India में वापसी दर्ज कर सकता है यह खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लगभग 8 साल के बाद करुण नायर की टीम में वापसी हो सकती है। करुण नायर ने रणजी में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में एक बार फिर से मौका मिल सकता है।

वहीं सरफराज खान और ध्रुव जुरैल इस दौरे से बाहर हो सकते हैं। बात अगर अन्य खिलाड़ियों की करें तो गिल मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ सम्भावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, विराट कोहली, केएल राहुल, करूण नायर, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी,हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ: IPL 2025: मोटी रकम लेकर आईपीएल का हिस्सा हैं ये 5 खिलाड़ी, IPL 2025 में सिर्फ पानी पिलाते आ रहे नजर, प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल!