भारतीय टीम (Team India) ने अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को हराकर सुपर 8 में शानदार शुरुआत की। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को खेलना है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया (Team India) में सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।
हालांकि टीम इंडिया इस मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में, जो टीम से बाहर हो सकते हैं।
1.शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मिल सकता है Team India में मौका
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) शिवम दुबे को ड्रॉप कर सकती है। शिवम दुबे अब तक टी20 विश्व कप में अपनी गहरी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। उन्होंने केवल यूएसए के खिलाफ एक बड़ी पारी खेली थी।
इसके अलावा अब तक कुछ खास नही कर पाए हैं। उनकी जगह अब टीम बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन को मौका दे सकती है, जो धाकड़ बल्लेबाज माने जाते हैं।
2.रवीद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया के आलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए अब तक विश्व कप कुछ खास नही रहा है। न वें बल्लेबाजी में कमाल दिखा पा रहे और न गेंदबाजी से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इसके अलावा वें फिल्डिंग से कुछ खास नही कर सके।
इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं। वें अपनी स्पिन गेंदबाजी से मैच का रूख पलट सकते हैं। इसीलिए उन्हें अब मौका मिल सकता है।
3.मोहम्मद सिराज की हो सकती है वापसी
टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में भारतीय टीम (Team India) ने तीन तेज गेंदबाजों के मौके दिए गए थे, लेकिन पिछले मुकाबले में मोहम्मद सिराज को बाहर बिठा दिया गया। लेकिन अब उन्हें कुलदीप यादव की जगह एक बार फिर मौका मिल सकता है। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ALSO READ: हो गया तय, टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में इस खतरनाक टीम से होगा भारत का सामना