आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के सुपर 8 के ग्रुप 1 में भारतीय टीम (Team India) ने अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारतीय टीम का सुपर 8 में मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में 20 जून को होगा. इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
भारतीय टीम (Team India) और दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आज अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये हैं. हालांकि अभी तक उनके चोट पर कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसे में वो अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ पहले सुपर 8 मुकाबले में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं ये कहना मुश्किल है.
Suryakumar Yadav के हाथ में लगी चोट
भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों में सूर्यकुमार यादव का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है. सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव अकेले दम पर भारतीय टीम को मैच जीताने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन अब उनके चोटिल होने से टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई है.
हाल ही में ग्रुप लीग के तीसरे मैच में जब भारतीय टीम (Team India) का सामना यूएसए की टीम से हुआ तो भारत के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी ही पवेलियन लौट गये. इसके बाद वो सूर्यकुमार यादव ही थे, जिन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को ये मैच जिताया था ऐसे में इस तरह के खिलाड़ी का चोटिल होना कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए बिलकुल भी अच्छी खबर नहीं है.
Suryakumar Yadav के चोट पर Team India से नहीं आई कोई अपडेट
वेस्टइंडीज पहुंचने के बाद आज जब भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू किया, तो उसी दौरान एक गेंद उनके हाथ पर लगी, जिसे सूर्यकुमार यादव ने बर्दाश्त तो कर लिया, लेकिन उन्हें तुरंत ही फिजियो की मदद लेनी पड़ी. फिजियो ने सूर्यकुमार यादव के हाथ पर स्प्रे किया, जिसके बाद उन्होंने दोबारा से बल्लेबाजी शुरू की.
हालांकि अभी तक उनके चोट पर कोई अधिकारिक अपडेट नहीं आई है. सूर्यकुमार यादव की चोट कितनी गंभीर है ये तो बीसीसीआई के अधिकारिक रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है.