IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेला गया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इस टूर्नामेंट के लिए फाइनल में जगह बनायी. अब ऑस्ट्रेलिया से एक बार फिर भारतीय टीम की भिड़ंत होना है. भारतीय टीम अब गंभीर की कोचिंग अलग अलग टीम बन कर तैयार हो चुकी है. रोहित की कप्तानी में वनडे में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
वही टी20 स्क्वाड भी भारतीय टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम की टी20 स्क्वाड बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. भारतीय टीम का एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से टी20 मैच खेलना है.
यशस्वी-ऋतुराज की हो सकती वापसी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अक्टूबर-नवम्बर महीने में 5 टी20 मैच खेलने है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी टी20 स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकते है. यशस्वी अभी भारतीय टीम में टी20 और टेस्ट सीरीज में खेलते है. ऐसे में अब वह टी20 स्क्वाड में वापसी हो सकती है लम्बे समय से टेस्ट में व्यस्त रहे है और ओपनिंग के लिए IND vs AUS टी20 में कई खिलाड़ियों को अजमाया गया.
जिसमे संजू का भी नाम है. संजू सैमसन की पिछले कुछ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उनकी बहुत बड़ी कमजोरी सामने आई है जोस इंग्लैंड के खिलाफ एक ही तरीके से आउट होते दिखे. संजू को बाहर कर ओपनिंग के लिए यशस्वी के अलावा ऋतुराज की भी वापसी हो सकती है.
मयंक यादव-नितीश रेड्डी को मौका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टी20 मैच खेले जाने है. इस सीरीज के लिए गेंदबाजी में मयंक यादव को मौका मिल सकता है. मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल था लेकिन वह इस सीरीज में ही उनको पीठ में इंजरी हो गया जिसके बाद अब वह फिट होने वाले है. ऐसे में मयंक यादव का यह सीरीज खेलना पक्का है. वही नितीश कुमार रेड्डी जिन्होंने टी20 में डेब्यू के बाद से ही टेस्ट में जगह बनायी लेकिन वह चोटिल हो गये थे जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 से बाहर हो गये थे ऐसे में अब उनकी टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पक्का होगा.
IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदयीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
ALSO READ:ICC ने बताया चैम्पियंस ट्रॉफी की क्लोजिंग सेरेमनी में PCB की तरफ से कोई क्यों नही था मौजूद