Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2025 से बाहर होने के बाद भड़के कप्तान शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का दोषी, साईं सुदर्शन की जमकर की तारीफ

IPL 2025 से बाहर होने के बाद भड़के कप्तान शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का दोषी, साईं सुदर्शन की जमकर की तारीफ
IPL 2025 से बाहर होने के बाद भड़के कप्तान शुभमन गिल, इस खिलाड़ी को ठहराया हार का दोषी, साईं सुदर्शन की जमकर की तारीफ

IPL 2025 सीजन का बीते दिन 30 में को एलिमिनेटर मुकाबले खेला गया। जो कि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला किया और गुजरात टाइंटन के सामने 229 रनों का विशाल टारगेट रख दिया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने काफी शानदार और विस्फोटक बल्लेबाजी की।

बता दें कि रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 50 गेंदों में 80 रनों की विस्फोटक पारी खली। वहीं इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। जिसमें सबसे कमाल की पारी गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने खोली। जिसमें उन्होंने 49 गेंदों में 80 रन बनाएं। मुंबई इंडियंस के हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा बयान दिया है।

मुंबई से हार के बाद कप्तान ने दिया बयान :

मैच समाप्त होने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि- पिछले 2-4 चार ओवर हमारे टीम के पक्ष में नहीं थे। लेकिन फिर भी मेरी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया। इसी के साथ ही शुभमन गिल ने कहा कि जब हम अपने तीन आसान विकेट खो देते हैं तो यह आसान नहीं होता है खासकर उसे समय जब हम पावर प्ले का मुकाबला खेल रहे हैं।

इसी के साथ ही शुभमन गिल ने अपनी पूरी टीम को श्रेय दिया खासकर साई सुदर्शन को जिन्होंने टीम के लिए एक विस्फोटक पारी खेली। इसी के साथ ही गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने मुंबई इंडियंस को 10 से 20 रन ज्यादा बनाने का मौका दिया जो कि हमारे अच्छा साबित नहीं हुआ।

ऐसा था मैच का हाल :

मैच के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कप्तान ने पहले बल्ले बाजी करके काफी अच्छी शुरुआत की जिसमें मुंबई की ओर से ओपनिंग करने रोहित शर्मा और जॉनी बिरस्तो आए। रोहित शर्मा ने 50 गेंद में 81 रनों की कमाल की पारी खेली। वही जॉनी 22 गेंद में 47 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद मैदान में बल्ले बाजी करने के लिए सूर्य कुमार यादव उतरे उन्होंने GT के गेंदबाजों को धूल चाटते हुए 20 गेंद में 33 रन बनाएं।

साई सुदर्शन की बेहतरी बल्लेबाजी :

जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या 9 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। और 20 ओवर में गुजरात टाइटंस के सामने 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस विशाल स्कोर को पूरा करने के लिए मैदान में उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने भी कमाल की बल्ले बाजी की जिसमें गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 49 गेंद पर 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इसी के साथ ही साइन सुदर्शन का साथ देने कप्तान शुभमन गिल 2 गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में केवल 208 रन ही बनाएं और मुंबई में इस मुकाबले को 20 रनों से जीत लिया।

ALSO READ:IND vs AUS: यशस्वी-ऋतुराज को मौका, ईशान-तिलक की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय Team India फाइनल