Placeholder canvas

“हम पहले से ही जानते हैं कि…” फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने विरोधी टीम को दी खुली चुनौती

न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुका है. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में न्यूजीलैंड लक्ष्य से 70 रन दूर रह गई. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने क्या-कुछ कहा, पढिए.

रोहित शर्मा ने फाइनल में पहुंचने के बाद कही ये बात

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है, आप आराम नहीं कर सकते. आपको जितनी जल्दी हो सके काम पूरा करना होगा. हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा. हम शांत थे भले ही हम मैदान पर थोड़े ढीले थे. ये चीजें होनी तय हैं, खुशी है कि हम काम पूरा कर सके.’

मोहम्मद शमी के तारीफ में क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे मोहम्मद शमी के गेंदबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि,

‘जब स्कोरिंग दर 9 से ऊपर हो, तो आपको मौके लेने होंगे. उन्होंने हमें मौके दिये, हमने उन्हें भुनाया नहीं., मिशेल और विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. हमें शांत रहना था. भीड़ चुप हो गई, यही खेल की प्रकृति है. हम जानते थे कि हमें अपनी आस्तीन से कुछ निकालना होगा. हमने हरसंभव प्रयास किया और शमी शानदार रहे.’

श्रेयस अय्यर और विराट कोहली पर क्या बोले रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि,

‘अय्यर ने इस टूर्नामेंट में जो किया है उससे बहुत खुश हूं. गिल ने जिस तरह से आगे बढ़कर बल्लेबाजी की वह शानदार थी, दुर्भाग्य से उन्हें वापस लौटना पड़ा. कोहली हमेशा की तरह शानदार रहे, उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क पारी खेली और अपने मुकाम पर पहुंच गए. कुल मिलाकर बल्लेबाजी शानदार रही. यही वह टेम्पलेट है जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं.’

ALSO READ: “मुझे सालों से इसी का तो इंतजार था” सेमीफाइनल में 7 विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी ने इन्हें दिया पूरा श्रेय