ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 TEAM INDIA ROHIT SMITH
आईसीसी ने दी खुशखबरी, बिना ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच जायेगी टीम इंडिया, जानिए क्या है ICC का ये नियम

Team India: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चूका है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) ने अब तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नही गंवाया है और ग्रुप ए में 6 अंको के साथ टॉप पर खड़ी है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) 1 मैच में जीत और 2 मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद 4 अंको के साथ ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर मौजूद है. अब इन दोनों टीमों का कल सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है, ऐसे में एक सवाल सभी के जेहन में है कि अगर बारिश हुआ इस मैच में तो फिर फाइनल में कौन सी टीम को जगह मिलेगी.

बारिश की वजह से रद्द हुआ तो कैसे होगा फाइनलिस्ट का फैसला

ऑस्ट्रेलिया की टीम को सेमीफाइनल तक पहुँचाने में सबसे बड़ी भूमिका बारिश की रही है, जहां उसे 2 मैचों में बिना खेले 1-1 अंक मिल गये थे. वहीं ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में होने वाले मैच में बारिश हुआ तो फिर कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी, तो इस सवाल का जवाब खुद आईसीसी ने दे दिया है.

आईसीसी ने सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा हुआ है, ऐसे में अगर बारिश की वजह से 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल नही खेला गया तो फिर ये मैच 5 मार्च को खेला जाएगा. वहीं अगर 5 मार्च को मैच नही हो सका तो कोशिस की जायेगी कि 25-25 ओवर का मैच हो सके.

Team India को मिलेगा ICC के इस नियम का फायदा

अगर इन दोनों दिन मैच नही हो सका तो फिर इस कंडीशन में भारतीय टीम (Team India) को फाइनल का टिकट मिल जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे मैच की विजेता टीम से दुबई में फाइनल मुकाबला खेलेगी.

भारतीय टीम (Team India) को पॉइंट्स टेबल टॉप करने का फायदा मिलेगा. भारतीय टीम ने अपने सभी मैच जीतकर 6 अंक अपने नाम कर रखा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के पास सिर्फ 4 ही अंक मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में अधिक अंक होने की वजह से फाइनल में खेलने की दावेदार बन जायेगी.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार बेंच गर्म रहे थे ऋषभ पंत, अब सेमीफाइनल से पहले अचानक मिली बड़ी खुशखबरी