भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मुकाबला खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए शुरू के 2 मैच आसानी से जीत लिए. पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ आसानी से जीत हासिल की वही दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की. और अब लीग का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला है. भारतीय टीम पहले 2 मैच में जीत हासिल कर ही सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर चुकी थी. इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े बदलाव देखने को मिले. ऐसे सेमीफाइनल के लिए बदलाव देखने को मिल सकते है.
सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI ऐलान
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेले गये इस मैच में रोहित ने अपनी प्लेइंग XI में बदलाव कर दिया. उन्होंने इस मैच में केवल 1 तेज गेंदबाज और 4 स्पिनर के साथ मैच में उतरे प्लेइंग XI हैरान करने वाली थी लेकिन कीवी टीम का यह मैच की हार और जीत ज्यादा कुछ नुकसान नहीं करती इसलिए रोहित ने भी बदलाव किया. पहला सेमीफाइनल 4 मार्च और दूसरा 5 मार्च को खेला जायेगा. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के अनुसार ही फाइनल होगा भारत 4 को या 5 को खेलेगा. इस सेमी फाइनल के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 4 खिलाड़ी की छुट्टी
भारत बनाम न्यूजीलैंड में खेले गए 4 खिलाड़ी की सेमीफाइनल से छुट्टी हो सकती है. कुलदीप यादव सेमीफाइनल से बाहर हो सकते है. वरुण चक्रवर्ती को आखिरी लीग मैच में मौका दिया गया. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी को बांधे रखने में भी मदद किये. ऐसे में कुलदीप बाहर हो सकते है. वही तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, वही शमी को बाहर बैठा जा सकता है. विकेटकीपिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ना बल्लेबाजी ना विकेटकीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जब टी को जरुरी था उन्होंने मात्र 23 रन बनाये वही स्टंपिंग भी छोड़े. ऐसे में केएल की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है.
सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविन्द्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह