चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित को मिली खुशखबरी, भारत से जीत छिनने वाला खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित को मिली खुशखबरी, भारत से जीत छिनने वाला खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) ने अपनी शुरुआत जीत के साथ की है. भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) को 6 विकेट से शिकस्त दी है. अब भारतीय टीम का सामना मेजबान पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से होने वाला है, जहां भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है.

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल हो चुकी है. भारतीय टीम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. आइए जानते हैं टीम इंडिया में किन 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

पाकिस्तान के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मौका

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल कर ली है, जैसा कि आपको पता है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान दूसरी बार किया गया और इस दौरान टीम इंडिया में 2 बदलाव किए गये, पहले बदलाव जसप्रीत बुमराह के रूप में हुआ और उनकी जगह हर्षित राणा को टीम इंडिया में मौका दिया गया.

वहीं दूसरा बदलाव यशस्वी जायसवाल के रूप में हुआ, यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया में मौका दिया गया. भारतीय टीम ने इसी टीम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेला था और इसी टीम के साथ भारतीय टीम दूसरे मैच में भी उतरने वाली है.

टीम इंडिया इस दौरान दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है, हर्षित राणा को टीम इंडिया से बाहर रखा जा सकता है, उनकी जगह अर्शदीप सिंह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

ALSO READ: Chmapions Trophy: बांग्लादेश से मिली जीत के बाद भारत ने पॉइंट टेबल में लगाई छलांग, ग्रुप ‘बी’ में इन 2 टीम का सेमीफाइनल खेलना पक्का