Asia Cup 2025: भारतीय टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा है. और पूरा फोकस आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम कर रही है. भारत ने हाल ही में एक और आईसीसी टूर्नामेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हुई. लेकिन अब इस साल भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बाड़े टूर्नामेंट के साथ एशिया कप (Asia Cup 2025) भी खेलना है. इसलिए भारत के पास 2 बड़े टूर्नामेंट खेलने को है. भारतीय टीम के लिए एशिया कप बेहद ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है. इस बार यहाँ भारत में होस्ट किया जायेगा और टी20 फोर्मेट में खेला जायेगा. इसलिए आने वाले टी20 विश्वकप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण है.
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम के टी20 नए कप्तान
Asia Cup 2025 इसलिए भारतीय टीम के लिए बेहद अहम हो जाता है क्योकि टी20 विश्वकप 2026 भी खेले जाने है और एशिया कप भी टी20 में खेले जाने है. अभी टी20 में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव है. सूर्यकुमार यादव बेहतरीन कप्तानी तो किये लेकिन कप्तानी संभालने के बाद वह अपने बल्लेबाजी से ले खो बैठे है. और कप्तानी के बाद एक भी जबरदस्त पारी नहीं खेली है. वह लगतार हर सीरीज में फ्लॉप ही गए है. यही नहीं वह घरेलु क्रिकेट का लगातार हिस्सा है लेकिन उनका बल्ला घरेलु क्रिकेट में भी नहीं चला रहा है. ऐसे में टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है.
Asia Cup 2025 और टी20 विश्वकप 2026 तक परमानेंट कप्तान
बता दें, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि हार्दिक पांड्या उपकप्तान बनें, लेकिन रोहित शर्मा और अजीत अगरकर चाहते थे कि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जाए. इस बीच यह भी बताया गया कि सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को देखते हुए ऐसा भी संभव है कि टी20 टीम की कमान भी हार्दिक के हाथों में सौंपी जा सकती है.
इससे यह साफ़ हो गया है सूर्या की जगह लेने के लिए हार्दिक तैयार है और भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2026 से पहले एशिया कप में भारत को नया टी20 परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है .