बुमराह-मयंक की एंट्री

इस बार क्रिकेट के फैन्स के लिए जमकर रोमांच का तड़का लगने वाला है. फैंस को अभी चैंपियंस ट्रॉफी का तड़का देखने को मिलेगा ही है. और आईपीएल फिर फैंस को एशिया कप भी देखने को मिलेगा जिसमे पाकिस्तान समेत कई सारी टीमें हिस्सा लेगी. ऐसे में इस साल क्रिकेट का रोमांच बना रहेगा. एशिया कप 2025 भी टी20 के फोर्मेट  में होगा. ऐसे में रोहित, विराट वापसी जोड़ी सी टूर्नामेंट में खेलते नहीं दिखेगी. वही कई युवा खिलाड़ी से भरी हुई टीम दिखेगी. भारतीय टीम के लिए इस बार जीतने का भी दबाव रहेगा क्योकि यह भारत में होने वाला है. और भारत गत चैंपियन भी रहा है.

यशस्वी-अभिषेक को मौका

यह टूर्नामेंट टी20 में खेला जायेगा. भारतीय मैनेजमेंट अभी से टीम तैयार का रही है क्योकि अगले साल टी20 विश्वकप 2026 भी होना है तो उससे पहले एशिया कप बेहतरीन तैयारी होगी. टी20 में अभी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को ओपनिंग के लिए अजमाया जा रहा है लेकिन संजू के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं देखने को मिली है. संजू इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज ने उनको मुसीबत में डाला और पूरी सीरीज में फ्लॉप हुए जिसमे बाद उनकी कमी भी उजागर हुई. और अब अभिषेक शर्मा ने अपनी जगह पक्की कर ली है वह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते है. इसलिए एशिया कप में यशस्वी और अभिषेक को मौका मिलना तय है.

बुमराह-मयंक की एंट्री

टी20 में युवा गेंदबाजो को इधर खूब मौका मिल रहा है. जिसमे एक ना मयंक यादव का भी है जो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में डेब्यू किये. और डेब्यू में ही शानदार प्रदर्शन किये. हालाँकि चित की वजह से बाहर है लेकिन उन्होंने रफ़्तार के साथ लाइन लेंग्थ पर कंट्रोल किया है. इसलिए टी20 के साथ ही एशिया कप में उनका चयन हो सकता है. वही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का खेलना तय ही है साथ में हर्षित राणा भी टीम में अपनी जगह बना चुके है. वॉर उनका खेलना तय लग रहा है. वह अभी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा है.

एशिया कप 2025 के लिए संभावित 16 सदस्यीय भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, वरुण चक्रवती, कुलदीप यादव

ALSO READ:मुंबई इंडियंस का 6वां आईपीएल जीतना तय, नीता अंबानी के लिए बन रहा है इस बार आईपीएल 2013 और 2015 वाला संयोग