Champions Trophy: 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मौजूदा समय में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है जिसके बाद सीधे चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए दुबई रवाना होगी. आपको बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले इस वक्त कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिनकी प्लेइंग 11 में जगह पक्की होती नजर नहीं आ रही है. इन्हें कप्तान रोहित शर्मा द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
Champions Trophy: ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाहर होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर ने ये स्पष्ट कर दिया है कि केएल राहुल ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होंगे जिस कारण ऋषभ पंत का प्लेइंग 11 से बाहर होना तय है क्योंकि एक साथ दो विकेटकीपर प्लेइंग 11 में नहीं हो सकते हैं. हालांकि आगे के मैच में पंत को मौके मिलेंगे.
अर्शदीप सिंह
कई मौके पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी उन खिलाड़ियों में शामिल है जो बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं. अगर पहले मैच में तीन स्पिनर के साथ भारत उतरता है तो फिर दो ही तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में खेल पाएंगे. ऐसे में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है, क्योंकि शमी टीम के मेन गेंदबाज है और इसके बाद अगला मुकाबला पाकिस्तान से होना है जिससे पहले टीम उन्हें ड्रॉप नहीं करना चाहेगी. ऐसे में हो सकता है अर्शदीप सिंह को कुछ मैंचो के लिए बाहर बैठना पड़े.
कुलदीप यादव
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर होते नजर आ रहे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जायसवाल के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है जहां टीम इंडिया के पास स्क्वाड में पांच स्पिनर हो चुके हैं जिसमें से तीन स्पिनर को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है जो अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं ऐसे में संभव है कि कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पहले मुकाबले में कुलदीप यादव को बाहर बैठाए.