IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो चुका हैं. भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है. इस सीरीज में भारतीय टीम, इंग्लैंड के सामने बेहद मजबूत दिखाई दी. टी-20 सीरीज के समापन के बाद अब इंग्लैंड के साथ वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपना पहला वनडे मैच नागपुर में खेलेगी. वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स हुए नजर आएंगे. जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा सरीखे खिलाड़ी शामिल रहेंगे. इंग्लैंड को वनडे मैचों में पराजित करने के लिए टीम इंडिया को IND vs ENG की पहले वनडे में अपनी बेस्ट इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा.
यशस्वी-केएल बाहर
भारत के लिए इस मैच में पारी की कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल करेंगे. हालांकि ओपनर के रुप में टीम में यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं. लेकिन हो सकता है कि यशस्वी को IND vs ENG के इस सीरीज में खेलने का मौका ना मिलें. क्योंकि गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी वनडे प्रारुप में सफल जोड़ी रही है. गिल को बतौर ओपनर रिकार्ड भी अच्छा है.
विकेटकीपर में होगी कड़ी टक्कर
टीम में अगर विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में भारत की पसंद के बारे में बात की जाए तो इस पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं. क्योंकि टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों हगी मौजूद हैं. हालांकि टीम प्रबंधन किसे मौका देगी इस बारे में कहना जल्दबाजी होगी. अगर दोनों के ही मौजूदा प्रर्दशन की बात की जाए तो दोनों ही बराबरी पर बैठेंगे. हालाँकि पन्त को ज्यादा मौका मिलने की उम्मीद है वह रोहित के पसंदीदा भी है.
शमी करेंगे पेस अटैक की अगुवाई, वरुण चक्रव्रती की एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) होने वाली सीरीज के पहले दो मैचों के लिए बुमराह टीम में नहीं हैं. ऐसे में मोदम्मद शमी के कंधों पर तेज गेंदबाजी का भार होगा. शमी ने पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा उनका साथ निभाने के लिए अर्शदीप सिंह पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं टीम में स्पिन की बात की जाए तो वरुण चक्रवती और रवींद्र जडेजा के कंधों पर जिम्मेदारी होगी. बता दें, वरुण को अचानक टीम में शामिल किया गया है ऐसे में उनको मौका भी दिया जा सकता है.
IND vs ENG का पहले वनडे की संभावित टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी