Ravi Bishnoi: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई में आज दूसरा टी20 मैच खेला गया, जहां टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakuamr Yadav) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान के इस फैसले को अक्षर पटेल (Axar Patel) और वरुण चक्रवर्ती ने सही साबित किया और इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) को मात्र 165 रनों पर रोक दिया.
भारतीय टीम (Team India) जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को गंवा देगी, लेकिन तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक छोर से हार नही मानी और अंत तक मैदान पर डंटे रहे. तिलक वर्मा ने वाशिंगटन सुंदर के साथ 38 रनों की साझेदारी करके मैच को भारत के पक्ष में रोक दिया. आखिर में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और तिलक वर्मा ने 20 रनों की साझेदारी करके मैच को भारत की झोली में डाल दिया और टीम इंडिया ने ये मैच 2 विकेट से अपने नाम किया.
Ravi Bishnoi ने बताया क्या हुई थी तिलक के साथ अंतिम ओवर में बातचीत
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने आज गेंदबाजी में कोई खास कमाल नही किया, बिश्नोई ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन लुटाए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नही मिला. वहीं जब वो बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया मुश्किल में थे, लेकिन उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए मैच को भारत की झोली में डाल दिया. इस दौरान रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 5 गेंदों में 2 चौके की मदद से 9 रन बनाए.
भारतीय टीम को अंतिम 2 ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी. 19वें ओवर में रवि बिश्नोई ने 1 चौका लगाकर 19वें ओवर में 7 रन बटोर लिए, वहीं अंतिम ओवर में 6 रनों की जरूरत थी. इस दौरान स्ट्राइक तिलक वर्मा के हाथो में थी, लेकिन ओवर से पहले तिलक वर्मा और रवि बिश्नोई के बीच क्या बातचीत हुई उसका खुलासा खुद रवि बिश्नोई ने मैच जीतने के बाद किया है.
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने टीम इंडिया की जीत के बाद अंतिम ओवर में हुई बातचीत का खुलासा करते हुए कहा कि
“मेरा काम उन्हें (तिलक) स्ट्राइक देना था और कोई भी अनावश्यक शॉट नहीं खेलना था. आज मैंने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की – “बल्लेबाजों को ही सारा मज़ा क्यों लेना चाहिए?” जब स्लिप में गेंद आई, तो मुझे पता था कि वे लेग-स्पिन से मुझे आउट करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने कवर्स के ऊपर से जाने की कोशिश की लेकिन मुझे किस्मत से चौका मिल गया.”
तिलक वर्मा को रवि बिश्नोई ने बताया भविष्य का सुपरस्टार
वहीं तिलक वर्मा की तारीफ़ करते हुए रवि बिश्नोई ने कहा कि
“तिलक की टी20 की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक. विकेट गिर रहे थे, यह आसान विकेट नहीं था और अगर आप उनके गेंदबाजी आक्रमण को देखें, तो उनके पास सभी बड़े नाम थे. वह पिछले 2-3 महीनों से ऐसा कर रहा है. उसने दक्षिण अफ्रीका में दो शतक बनाए, वह घरेलू मैदान में भी अच्छा खेल रहा है, हमें पता था कि कुछ बड़ा होने वाला है. वह अब वास्तव में बड़ा प्रदर्शन कर रहा है.”