IND vs ENG TEAM INDIA

BCCI Central Contract: हर साल बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करती है. पिछले साल जब बोर्ड ने केंद्रीय कांट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट को साझा किया तो उसमें 26 खिलाड़ियों को चुना गया था और एक बार फिर से बोर्ड केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट जारी करने वाला है.

ऐसे में उन खिलाड़ियों को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है जिसे इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) से बाहर रखा जा सकता है. वैसे तो इस लिस्ट में कई खिलाड़ी है जिन्हें बोर्ड इस बार बाहर रख सकती है, लेकिन तीन खिलाड़ियों का इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से पत्ता कटना पूरी तरह तय माना जा रहा है.

BCCI Central Contract: रविचंद्रन अश्विन

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. इससे पहले बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट के कैटेगरी में मौका दिया था, लेकिन उनके रिटायरमेंट के बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया जाएगा. उन्होंने 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 537, 156 और 72 विकेट लेने का काम किया है.

शिवम दुबे

टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जो टीम इंडिया ने जीता था, शिवम दुबे टीम का हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. जब से नीतीश कुमार रेड्डी का डेब्यू हुआ है और उन्होंने शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है उसके बाद से उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं और शिवम दुबे को नजर अंदाज किया जा रहा है.

यही वजह है कि शिवम दुबे को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) से हटाया जा सकता है, क्योंकि चयनकर्ता उन पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ भी उस लिस्ट में शामिल है, जिन्हे बीसीसीआई इस बार सेंट्रल कॉन्टैक्ट (BCCI Central Contract) से बाहर कर सकती है. एक समय था जब ओपनर के तौर पर वह टीम मीडिया की पहली पसंद थे, लेकिन देखा जाए तो टी-20 सीरीज से उन्हें लगातार बाहर रखा जा रहा है.

इस वक्त उनकी जगह पर यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं, जिसके चलते ऋतुराज गायकवाड़ को भविष्य में मौका मिलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल दिख रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 वनडे में 115 रन और 23 टी-20 में 633 रन बनाएं है.

ALSO READ: “उस टीम में….” ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ उगला जहर, इस वजह से प्रीति जिंटा की टीम में नही होना चाहते थे शामिल