Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर दुनिया भर में चर्चा चल रही है जहां बड़े-बड़े क्रिकेट प्रेमी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट के लिए अब तक पांच टीमों ने ऐलान कर दिया है. हालांकि अभी भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है लेकिन बहुत जल्द इसका ऐलान किया जा सकता है.
हालांकि फाइनल स्क्वाड की घोषणा से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अपनी बेस्ट टीम का चयन किया है, जिसमें उन्होंने केएल राहुल और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को नजर अंदाज करते हुए कई अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अगर इन्हें मौके दिया जाए तो यह भारत के लिए हर मैच में कमाल दिखा सकते हैं.
Champions Trophy 2025 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हरभजन सिंह ने जो टीम चुनी है उसकी कमान उन्होंने रोहित शर्मा के हाथों दी है. आपको बता दे कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच रोहित शर्मा के कप्तानी पर काफी सवाल उठे हैं. ऐसे में हरभजन सिंह ने उन पर भरोसा जताया है. इसके अलावा उन्होंने युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी स्क्वाड में मौका दिया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर खूब चर्चा बटोरने का काम किया है, पर हैरानी की बात यह है कि हरभजन सिंह के इस टीम में रविंद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी बाहर है.
उन्होंने इन दोनों की जगह युवा क्रिकेटर को मौका दिया है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को चुना है. वही मिडिल ऑर्डर में उन्होंने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और ऋषभ पंत का चयन किया है.
ऑलराउंडर के रूप में उनकी टीम (Champions Trophy 2025) में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी है. सबसे हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में युजवेंद्र चहल को भी मौका दिया है जो पिछले दो सालों से इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 Champions Trophy 2025 के लिए हरभजन सिंह की टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन/ ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नीतीश रेड्डी, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल.