Team India Rohit Sharma BCCI
Team India पर बोझ बन गया है ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित और गंभीर की वजह से खेल गया BGT, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होना तय!

Champions Trophy 2025: इस बार 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जहां इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. वहीं 9 मार्च को इसका समापन होगा. काफी लंबे समय से इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) का इंतजार हो रहा है, क्योंकि करीब 8 साल बाद यह टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है. यही वजह है कि इसे लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं.

हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले 5 दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह कर अपने फैंस को जोरदार झटका दिया है. इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है जिन्होंने अपने फैंस को संन्यास की खबर से को काफी निराश किया.

Champions Trophy 2025 से पहले इन 2 विदेशी खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जिन खिलाड़ियों ने अपने संन्यास से हर किसी को हैरान कर दिया उसमें वरुण आरोन, ऋषि धवन, रविचंद्रन अश्विन ,मार्टिन गुप्टिल और तमीम इकबाल जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल कई सालों से अपनी टीम से बाहर चल रहे हैं, जिस कारण आखिरकार उन्होंने संन्यास का फैसला लिया.

9 जनवरी को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिन्होंने आखिरी बार अपनी टीम के लिए 2022 में मुकाबला खेला था. उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे थे.

इसमें एक और नाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी तमीम इकबाल का आता है, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से ठीक पहले अपने संन्यास से बांग्लादेश टीम को जोरदार झटका दिया. एक समय में बांग्लादेश के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाने वाले तमीम इकबाल अब दोबारा से बांग्लादेश की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, फैंस इस फैसले से काफी ज्यादा हैरान हैं.

भारत के इन 3 खिलाड़ियों ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरूण आरोन जो कि काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, उन्हें न चाहते हुए भी रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ा.

35 साल की उम्र में वरुण ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिन्होंने 10 जनवरी को इसका ऐलान किया. इस लिस्ट में टीम इंडिया के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी ऋषि धवन का नाम शामिल है जो वाइट बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं.

इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कमाल किया है लेकिन 33 साल की उम्र में इन्होंने संन्यास का फैसला लिया. हालांकि वह रेड बॉल क्रिकेट में अभी भी खेलते हुए नजर आएंगे.

इसमें एक नाम भारत के धुरंधर और दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का आता है, जिनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की खबर ने सबसे ज्यादा फैंस को निराश किया है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच अश्विन ने भारतीय फैंस को झटका देते हुए अपने संन्यास की घोषणा कर दी, जहां उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में देखने का सपना फैंस का केवल सपना ही रह गया.

ALSO READ:Team India के नए टेस्ट कप्तान, उपकप्तान का नाम फाइनल! एक को अपने करियर शुरुआत में ही मिली बड़ी जिम्मेदारी