Ravindra Jadeja: हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) बुरी तरह हारी है. इस दौरे पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी पूरी तरफ फ्लॉप रहे. अकेले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए. ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सीरीज के तीन मैच में खेलते नजर आए, लेकिन वह भी गेंद से विकेट लेने में और बल्ले से रन बनाने में काफी संघर्ष करते दिखे.
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हर बार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी मैनेजमेंट उन्हें टीम में मौका दे रही है, जबकि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से भी एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी (Axar Patel) टीम इंडिया के पास मौजूद है, जो मौका पाने को भी हकदार है, लेकिन मैनेजमेंट बिल्कुल भी इस खिलाड़ी की ओर दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं.
Ravindra Jadeja की वजह से अक्षर पटेल के साथ हो रही नाइंसाफी
हम टीम इंडिया के जिस ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) है जिन्होंने कई मौके पर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें टीम में उतने मौके नहीं मिल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने टेस्ट में भारत के लिए 14 मुकाबले में 55 विकेट भी हासिल किया है. इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस खिलाड़ी को साफ नजरअंदाज कर दिया गया.
जब रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच संन्यास की घोषणा की तो ऐसा लग रहा था कि अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया रवाना किया जा सकता है, लेकिन उनकी जगह पर तनुष कोटियान को मैनेजमेंट ने मौका दिया.
ऐसे में फैंस भी इस बात से हैरान है की फ्लॉप चल रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बार-बार मौके मिल रहे हैं, लेकिन अक्षर पटेल का नाम पूरे स्क्वाड में भी कहीं नहीं था.
घरेलू टूर्नामेंट में कमाल कर रहे हैं अक्षर पटेल
काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात की ओर से खेल रहे हैं जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर मैनेजमेंट का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. गुजरात के लिए दो मुकाबले में उन्होंने चार विकेट हासिल किया और जब एक मैच में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वह 18 रन बना सके.
टीम से बाहर रहने के बावजूद भी अक्षर लगातार प्रयास कर रहे हैं कि वह लगातार अपनी मेहनत से टीम में वापसी करें. हालांकि आने वाले समय में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलना है.
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मेगा इवेंट में चयनकर्ता द्वारा इस खिलाड़ी को शामिल किया जाता है या नहीं या फिर फिर से जडेजा को टीम में मौका दिया जाएगा.