भारतीय टीम (Team India) को 22 जनवरी से 9 फरवरी तक इंग्लैंड के खिलाफ पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है, लेकिन वनडे सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया की घोषणा नही हुई है.
बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी से 18 से 19 फरवरी तक का समय माँगा है, क्योंकि टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी चोटिल हैं और बीसीसीआई इन खिलाड़ियों की चोट के अपडेट के बाद ही टीम का चयन करना चाहती है. हालांकि भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कोच संजय बांगर (Sanjay Banger) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है.
संजय बांगर ने बुमराह, पंत और रेड्डी को किया Team India से बाहर
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 भी चुनी है और 4 खिलाड़ियों को बेंच पर रखते हुए उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना है.
संजय बांगर ने अपनी टीम में जसप्रीत बुमराह को जगह नही दी है, क्योंकि अभी वो चोटिल हैं और इसी वजह से संजय बांगर ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर रखा है. संजय बांगर ने ऋषभ पंत को भी अपनी टीम से बाहर रखा है और उनकी जगह पर केएल राहुल और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर चुना है, जिसमे केएल राहुल को पहले विकेटकीपर और संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर धमाल मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को भी संजय बांगर ने वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में मौका नही दिया है, लेकिन टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को उन्होंने मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर के बैकअप के रूप में शामिल किया है.
संजय बांगर ने Team India को प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को जगह देने का दिया सुझाव
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगर ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा को टीम इंडिया का ओपनर चुना है. वहीं यशस्वी जायसवाल को बतौर बैकअप ओपनर चुनने का फैसला किया है. नंबर 3 पर उन्होंने विराट कोहली को जगह दी है, तो नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया है.
संजय बांगर ने नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को जगह दी है, तो हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को बतौर आलराउंडर मौका दिया है. इसके अलावा उन्होंने बतौर स्पिनर कुलदीप यादव को भारतीय टीम में जगह दी है. इसके अलावा संजय बांगर ने 3 गेंदबाजों को बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया है. संजय बांगर ने अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया है.
वहीं संजय बांगर ने बाकी 4 खिलाड़ियों में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है.
संजय बांगड़ द्वारा चुनी गई Team India का प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
बेंच: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव.