Yashasvi Jaiswal: 22 जनवरी से भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए अब टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चूका है. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है, तो टीम की उपकप्तानी अक्षर पटेल (Axar Patel) के हाथो में है. वहीं काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी हुई है. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल में खेला था.
वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रखा गया है. अब इसके पीछे की वजह सामने आई है कि क्यों यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने से चूक गये हैं.
Yashasvi Jaiswal को इस वजह से नही मिला मौका
भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका न मिलने से फैंस हैरान हैं. यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए अभी हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैच खेले हैं, इसके पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है, ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आराम दिया गया है, वहीं अगले महीने भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलना है, तो उन्हें आराम देना जरूरी है.
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर ओपनर बल्लेबाज मौका देने की बात कही जा रही है ऐसे में यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है, जिससे कि वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू कर सकें और अगर इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा तो उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल से पहले बतौर ओपनर मौका दिया जायेगा.
टेस्ट और टी20 में दुनिया ने माना है Yashasvi Jaiswal का लोहा
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अब तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नही किया है, लेकिन वो टीम इंडिया के लिए टी20 और टेस्ट खेल चुके हैं. इन दोनों फ़ॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. यशस्वी ने 2023 में भारत के लिए टेस्ट और टी20 डेब्यू किया था, तब से अब तक वो भारत के लिए 19 टेस्ट मैचों में 1798 रन और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 723 रन बना चुके हैं.
वहीं अभी वनडे में उन्हें मौका नही मिला है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है और इस फ़ॉर्मेट में भी वो अपना दबदबा कायम रखना चाहेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.
ALSO READ: “अगर युवराज के बाद कोई बल्लेबाज है जो….” संजय बांगर ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सिक्स हिटिंग मशीन