Hardik Pandya Axar Patel Team India
IND vs ENG: खुल गया राज इस वजह से हार्दिक पंड्या को नजरअंदाज कर अक्षर पटेल को बनाया गया टी20 का नया उपकप्तान

Axar Patel: इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो गई है. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है, तो वहीं टीम की उपकप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह अक्षर पटेल को सौंपी गई है. भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और यही वजह है कि अक्षर पटेल को टीम इंडिया का नया उपकप्तान बनाया गया है.

हालांकि भारतीय फैंस हार्दिक पंड्या या शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को उपकप्तान के रूप में देखकर हैरान हैं, लेकिन इसमें हैरानी वाली कोई बात नही है. आइए हम आपको बताते हैं कि क्यों हार्दिक पंड्या या शुभमन गिल की जगह बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को टी20 के उपकप्तान के रूप में चुना है.

Axar Patel को मिला शानदार प्रदर्शन का फल

भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2024 से लेकर टी20 विश्व कप 2024 तक शानदार प्रदर्शन किया है और अब बीसीसीआई ने उनके इसी प्रदर्शन का ईनाम उन्हें टीम इंडिया का अगला उपकप्तान बना कर किया है.

टी20 विश्व कप 2024 जीताने में भी अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी. अक्षर पटेल ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने आलराउंडर प्रदर्शन से सभी को अपना दीवाना बना लिया था, गेंदबाजी में उन्होंने 9 विकेट झटके थे, तो वहीं बल्ले से उन्होंने 92 रनों का योगदान दिया था. अक्षर पटेल ने फाइनल मैच में 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

ALSO READ: IND vs ENG: अभिषेक-संजू ओपनर, नंबर 3-4-5 पर तिलक-सूर्या और हार्दिक, कोलकाता टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 फाइनल