IND vs ENG: केएल-जडेजा बाहर, अक्षर को मौका, शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI सीरीज में 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs ENG: केएल-जडेजा बाहर, अक्षर को मौका, शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI सीरीज में 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच महज 5 टी20 मैच ही नहीं बल्कि 3 वनडे मैच खेला जाना है . भारतीय टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण वनडे सीरीज होने वाली है. क्योकि वनडे सीरीज के बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. भारत ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था अब एक बार और भारत के पास 11 साल बाद जीतने का मौका आया है.

चैंपियंस ट्रॉफी रोहित-विराट जैसे खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है. यह आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी साबित हो सकता है. अब इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम  इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी. जो 6 फरवरी , 9 और 12 फरवरी को खेला जाना है.

केएल-जडेजा बाहर, अक्षर पटेल को मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. अभी रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जाएगा. वही यह भी उनको आश्वस्त कर दिया गया है कि इस फैसले चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में चयन पर प्रभाव नहीं पड़ेगा और उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग पक्का हो चुका है. वही रविंद्र जडेजा पर तलवार लटक रही है जिसके बाद उनको चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. IND vs ENG वनडे में उनकी जगह भारतीय टीम अक्षर पटेल का चुनाव हो सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका!

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 वनडे मैच के लिए मिल खबरों के मुताबिक भारतीय टीम लंबे समय बाद मोहम्मद शमी की वापसी तय हो चुकी है. उन्हें पहले वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिल सकता है. वही जसप्रीत बुमराह की चोट और आराम को देखते हिये इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. हालाँकि उनकी इंजरी पर भी अपडेट नहीं आया है.

उनकी जगह टीम में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है आकाशदीप भी चोटिल हो कर एक महीने के लिए बाहर है. ओपनिंग के लिए पहली बार यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे में मौका मिल सकता है और डेब्यू भी कर सकते है. रोहित-विराट इस वनडे सीरीज में खेलते दिख सकते है.

इंग्लैंड के खिलाड़ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

ALSO READ:‘गौतम गंभीर ढोंगी है, KKR को मैंने चैंपियन बनाया क्रेडिट…’, भारतीय टीम के हेड कोच पर भड़का भारतीय खिलाड़ी, हर्षित-नितीश भी कूदे