Gautam Gambhir: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया गया, लेकिन जब से वह हेड कोच बने हैं तब से भारत की जैसे उल्टी गिनती शुरू हो गई हो. उनके कार्यकाल में भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों 24 साल बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा.
इतना ही नहीं इससे पहले भारत ने साल 2000 में सचिन के समय सीरीज हारी थी. उसके बाद से भारत ने कभी इस टीम के खिलाफ हार का सामना नहीं किया. वहीं भारत का खराब प्रदर्शन यही तक नहीं रुका. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 3-1 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी जिसके बाद अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच के पद से हटाने की मांग तेजी से उठने लगी है
Gautam Gambhir की कुर्सी पर मंडराया खतरा
गौतम गंभीर को जिस उम्मीद के साथ बीसीसीआई ने हेड कोच बनाया, वह पूरी तरह से उस उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सुनील गावस्कर ने यह भी कहा था कि सारे के सारे बल्लेबाज एक ही स्टाइल में आउट हो रहे हैं. कोच ने बल्लेबाजों की तकनीक में क्या सुधार किया है, उनसे पूछा जाना चाहिए. आपको बता दें कि अब इस सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है.
अगर इस अहम सीरीज में भारत को हार मिलती है तो फिर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कुर्सी जाना पूरी तरह से तय है जिसके बाद एनसीए के मुख्य तौर पर कार्यभार संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण अगले हेड कोच बनने के दावेदार हो सकते हैं. वह अंदर-19 टीम के लिए मुख्य कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं.
इसके अलावा दूसरा नाम आशीष नेहरा का है, जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया का प्रमुख कोच बनाया जा सकता है. वह फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं.
टीम के प्रदर्शन से नाराज है फैंस
यह बात लाजमी है कि अगर किसी भी आईपीएल टीम के हेड कोच को बीसीसीआई नेशनल ड्यूटी के लिए बुलाती है, तो कोई भी खिलाड़ी इसके लिए ना नहीं कहेगा. हालांकि उन्हें आईपीएल की वह जिम्मेदारी छोड़नी पड़ेगी, जैसा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने किया था.
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जितनी बुरी तरह से टीम इंडिया हारी है उससे न केवल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का सपना टूटा है, बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस भी खिलाड़ियों के इस खराब प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाराज दिख रहे हैं.