Champions Trophy 2025: बहुत जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है और बीसीसीआई कुछ ही दिनों में फाइनल टीम की घोषणा कर सकती है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा, जहां मेजबान पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलती नजर आएगी.
वही टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन उससे पहले ये खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से ड्रॉप किया जा सकता है, जहां उनकी जगह पर एक ऐसे खिलाड़ी को मैनेजमेंट शामिल कर सकती है, जो 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की परेशान करने का हुनर रखता है.
Champions Trophy 2025 से ड्रॉप होंगे मोहम्मद सिराज?
मोहम्मद सिराज के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ड्रॉप होने की बात इसलिए भी नजर आ रही है, क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह पूरी तरह फ्लॉप साबित रहे. व्हाइट बॉल क्रिकेट में एशिया कप 2023 के बाद से सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
पिछले साल कुल तीन वनडे मैच में वह तीन विकेट ही अपने खाते में जोड़ पाए हैं, क्योंकि टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई में खेलेगी तो हो सकता है भारत के स्क्वाड में कुछ खास बदलाव देखने को मिले, जिसमें कई युवा खिलाड़ी फिर से मौका पा सकते हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि गेंदबाजी में रफ्तार के कारण चर्चा में रहने वाले मयंक यादव को सिराज की जगह पर मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है, जिन्होंने पिछले साल आईपीएल 2024 में लखनऊ के लिए गेंदबाजी करते हुए 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और उन्होंने उमरान मलिक को भी पीछे छोड़ दिया.
टीम इंडिया खत्म करेगी चैंपियंस ट्रॉफी का सुखा
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) अपने नाम किया था और एक दशक से भी ज्यादा समय हो गया है. भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं की है, जहां रोहित शर्मा की साफ मंशा यही होगी कि वह संन्यास लेने से पहले भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाएं.
भारतीय टीम ने अभी हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया था. इससे पहले टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 विश्व कप जीता था, अब एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम करना चाहेगी.