Champions Trophy 2025 इस बार पाकिस्तान होस्ट कर रहा है. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही है तो वही श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमें बाहर है. अगले महीने 19 फरवरी को ICC टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. इससे पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड से 5 टी 20 और 3 वनडे मैच खेलना है. भारतीय टीम हाल ही में टेस्ट सीरीज में हार के बाद WTC फाइनल में जगह बनाने से नाकाम रही रही उसके बाद आलोचनों का सामना करना पड़ रहा है. अब भारत के पास सुनहरा आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का चैलेंज सामने आ चुका है. हालाँकि टूर्नामेंट के लिए कई खिलाड़ियों के बारे कई सारे खबरे आ रही है.
रोहित-विराट को मौका, केएल बाहर!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करे तो बेहद निराशाजनक रहा है. हालाँकि फिर इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में एक बार फिर चयनकर्ता इन खिलाड़ियों को एक बार फिर दुबारा चयन पक्का हो चुका है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-3 से हार उससे पहले 0-3 से न्यूजीलैंड के हाथी अपने घर में हार मिली जिसमे इन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म बड़ी वजह थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई अनुसार, भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों का खेलना पक्का हो चुका है.
पीटीआई अनुसार मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को शायद चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है. हालाँकि चयनकर्ता केएल राहुल को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल करने की इच्छा जता रहे है. लेकिन कोच गंभीर संजू सैमसन को बैक करना चाहते है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका, शमी, जडेजा होंगे बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता कटने की खबर आ रही है. जहाँ केएल को संजू से चुन्तौती मिल रही है वही रविंद्र जडेजा को अक्षर पटेल से सीधी टक्कर मिल रही है. पीटीआई की रिपोर्ट अनुसार चयनकर्ताओं का मानना है कि जडेजा की तुलना में अक्षर पटेल व्हाइट बॉल क्रिकेट में अधिक प्रभावशाली रहे हैं. और अब जडेजा का टीम से पत्ता कट सकता है. वही शमी के चयन पर अब तक कुछ साफ़ नहीं हो सका है. शमी के फिटनेस को लेकर चयनकर्ता अभी संतुष्ट नहीं है ऐसे में उनके चयन पर भी कुछ साफ़ नहीं है शमी को बैकअप के रूप में चुना जा सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा