Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) मैदान पर तो खेलती ही है, लेकिन ये टीम साफ सुथरे खेल के लिए नही जानी जाती है, ऑस्ट्रेलिया की टीम की एक गंदी आदत है और वो ये है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा ही अपने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के उपर स्लेजिंग करती है और उन्हें उकसा कर उनसे गलती कराती है, जिससे वो जल्दबाजी में अपना विकेट गंवाकर चलते बने.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सिडनी में खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के पहले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ और इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए ये गंदा खेल स्टीव स्मिथ (Steven Smith) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने खेला और इसका शिकार बने भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill).
स्मिथ और लाबुशेन के जाल में फंसे Shubman Gill
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तो स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को उकसाना शुरू किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने शुभमन गिल को स्लेज करना शुरू किया, शुरुआत में शुभमन गिल (Shubman Gill) इसे नजरअंदाज करते रहे, लेकिन एक समय के बाद वो उत्साह में आकर नाथन लायन की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया और कैच थमा बैठे.
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि जब शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी के लिए आए तो मार्नस लाबुशेन और स्टीवन स्मिथ ने उन्हें स्लेज करना शुरू कर दिया. आइए जानते हैं तीनो के बीच क्या बातचीत हुई थी.
लाबुशेन: आराम से आराम से, उन्हें मोच की जरूरत है.
स्टीव स्मिथ: ये बकवास है,चलो खेलो
शुभमन गिल: स्मिथ तुम अपना समय लेते हो, कोई तुमसे कुछ नहीं कहता.
स्मिथ: खेलो दोस्त, चलो खेलो.
लाबुशेन: अपना समय लो बेटे.
इसके बाद अगली गेंद पर गिल ने आगे निकलकर गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथो में चली गई और शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना विकेट गंवाना पड़ा.
View this post on Instagram
185 रनों पर आलआउट हुई भारतीय टीम
भारतीय टीम के लिए आज जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं, तो वहीं रोहित शर्मा ने अपने आप को टीम से ड्राप कर रखा है. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टॉस के लिए उतरे और टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मात्र 185 रनों पर आलआउट हो गई.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए, उन्होंने 40 रन बनाए. वहीं दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर कप्तान जसप्रीत बुमराह रहे उन्होंने 22 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिया उन्होंने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, वहीं मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, तो कप्तान पैट कमिंस को 2 विकेट मिले, तो नाथन लायन ने शुभमन गिल के रूप में 1 विकेट झटका.
ऑस्ट्रेलिया टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सिर्फ 3 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन इस दौरान तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को 2 रनों पर केएल राहुल के हाथो कैच आउट कराया, जबकि सैम कोंस्टस 8 गेंदों में 7 रन बनाकर क्रीज पर डंटे हुए हैं.