Nitish Reddy father in Hotel Room
IND vs AUS: होटल के कमरे में पहुंचने के बाद बेटे के गले लगकर रोने लगा नीतीश रेड्डी का परिवार, पिता के आंखो से नही रुक रहे थे आंसू, देखें वीडियो

Nitish Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए और इसके जवाब में जब भारतीय टीम (Team India) बल्लेबाजी के लिए उतरी तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के 82 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नही कर सके. इसके बाद टीम इंडिया के लिए संकट मोचक बनकर उतरे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और नीतीश कुमार रेड्डी.

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने आज 105 रनों की पारी खेली और अभी भी नाबाद हैं, इस दौरान जब वो 99 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो स्टैंड में उनके पिता काफी परेशान दिख रहे थे, लेकिन जैसे ही नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना पहला शतक लगाया तो स्टैंड में बैठे उनके पिता के आंखो से आंसू नही रुक रहे थे.

Nitish Reddy के होटल के कमरे में पहुंचकर भावुक हुआ परिवार

नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने जब शतक बनाकर मैदान में वापस लौट रहे थे, तो उनके पिता ने उन्हें कई आवाज दी, जो फैंस की शोर में नीतीश कुमार रेड्डी नही सुन सके और सीधे पवेलियन पहुंचे. इसके बाद जब बारिश की वजह से मैच को समय से पहले ही दिन का खेल खत्म किया गया तो टीम इंडिया होटल पहुंची, इस दौरान नीतीश कुमार रेड्डी के पिता अपने परिवार के साथ होटल पहुंचे और बेटे से मिले. इस दौरान पूरा परिवार भावुक नजर आया.

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) से मिलने उनके माता-पिता के अलावा उनकी बहन भी पहुंची थी. होटल पहुंचने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी के पिता भावुक हो गये और वो बेटे को गले लगाकर रोने लगे. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया का धन्यवाद किया. नीतीश रेड्डी के पिता ने इस दौरान कहा कि

“यहां तक पहुंचने के लिए हमने काफी ज्यादा संघर्ष किया है. मेरे बेटे ने आज बहुत अच्छा खेला और मुझे उसपर काफी ज्यादा गर्व है. हम भारतीय टीम का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.”

एडम गिलक्रिस्ट से मुत्‍याला रेड्डी ने कहा बहुत तनाव में था

नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) के शतकीय पारी खेलने के बाद नीतीश के पिता मुत्‍याला रेड्डी का इंटरव्यू लेने ब्रॉडकास्‍टर की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूछा कि बेटे के शतक के बाद कैसा लग रहा है, जिसके जवाब में क्रिकेटर के पिता ने कहा कि

“हमारे परिवार के लिए यह एक खास दिन है और हम इस दिन को अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकते. वह 14-15 साल की उम्र से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में, ये एक बहुत ही खास एहसास है.”

वहीं जब 99 के निजी स्कोर पर नीतीश रेड्डी थे तो पुरे भारत के साथ उनके पिता भी काफी तनाव में थे, जिसके बारे में जब एडम गिलक्रिस्ट ने पूछा तो मुत्‍याला रेड्डी ने कहा कि

“मैं बहुत तनाव में था. केवल आखिरी विकेट बचा था. शुक्र है कि सिराज बच गए.”

ALSO READ: IND vs ENG: जायसवाल-मयंक यादव का डेब्यू, शमी-राहुल, अय्यर की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल, ये 15 नाम आए सामने!