Placeholder canvas

IND vs AUS: एश्टन एगर ने खोल दी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के प्लानिंग की पोल, बताया कैसे मजाक-मजाक में भारतीय टीम को हराया

एश्टन एगर: चार साल बाद भारतीय टीम भारत में कोई द्विपक्षीय सीरीज हारी है. कल खेले गए एकदिवसीय सीरीज का तीसरे और निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 22 रन से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया एक वक्त मैच में पिछड़ रही थी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर ने लगातार गेंदो पर विराट कोहली और सुर्यकुमार यादव को आउट कर दिया और भारत मैच हार गया. आइए पढ़ते हैं मैच खत्म होने पर उन्होंने क्या कहा है.

एश्टन एगर ने बताया क्यों हारा भारत

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए एश्टन एगर ने कहा कि,

‘यह अच्छा था. सीरीज को शीर्ष पर खत्म करना अच्छा लग रहा है. यह आने और खेलने के लिए एक कठिन जगह है, यह एक गर्म दिन था और जीत के साथ समाप्त करना सुंदर था. गेंदबाजी के साथ शुरू करना अच्छा तरीका था, जाहिर तौर पर मेरे लिए पिच में काफी कुछ था और जैसे ही पहली गेंद ने ऐसा किया, यह इस बात का एक बड़ा संकेत था कि मुझे बाकी के लिए कैसे जाना है.’

एश्टन एगर ने आगे कहा कि,

‘गेंद को सही जगह पर रखें और पिच को आराम करने दें. मिशेल मार्श वापस आया और कहा कि 250 एक अच्छा कुल होगा, उसने कहा कि यह कम है और यह अधिक मोड़ ले रहा था. गिल और रोहित ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन यह कठिन और कठिन होता गया. जाम्पा के साथ गेंदबाजी करना हमेशा मजेदार होता है, हम अच्छे साथी हैं और हमने वहां काफी अच्छा समय बिताया.’

ALSO READ:337 रन बनाने के बाद केन विलियमसन की आपने ही देश में हुई बेइज्जती, मैन ऑफ द सीरीज के रूप में मिला ये पुरस्कार

ऐसी रही भारतीय पारी

270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी सधी हुई रही. पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 65 रन जोड़े. जहां रोहित ने 30 तो शुभमन गिल ने 37 रन बनाए. नम्बर तीन पर आए सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किये और अर्धशतक लगाया.

विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली. इससे बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और भारत मैच से दूर होता गया.

केएल राहुल ने 32, हार्दिक ने 40 और जडेजा 18 रनों की पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम स्कोर से 22 रन दूर रह गई और यह मुकाबला हार गई.

ALSO READ: 2-1 से सीरीज हार के साथ ही रोहित शर्मा ने दिया इशारा, अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगा इस खिलाड़ी को मौका, संन्यास ही बचा आखिरी रास्ता