Jasprit Bumrah on Sam Konstas

Jasprit Bumrah: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जो बाकी गेंदबाजो के लिए तो बड़ी बात नही है, लेकिन जसप्रीत बुमराह के नाम इस रिकॉर्ड को शर्मनाक रिकॉर्ड के नाम से जोड़ा जा रहा है.

जसप्रीत बुमराह एकलौते ऐसे गेंदबाज थे, जिनकी गेंद पर पिछले 3 साल से कोई बल्लेबाज छक्का नही जड़ सका था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) ओपनर सैम कोंस्टास (Sam Konstas) ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और उनकी गेंद पर 2 छक्के जड़ दिए थे, जिस पर अब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

3 साल बाद लगा Jasprit Bumrah की गेंद पर छक्का

चौथे टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू का मौका मिला. सैम ने पहले 6 ओवर तक तो जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज को सम्मान देते रहे. हालांकि 7वें ओवर में जब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) गेंदबाजी के लिए आए तो सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में 18 रन बना डाले, इस ओवर की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने पहले 2 चौके लगाए, तो वहीं 1 छक्का भी जड़ा.

इसके बाद सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 1 और छक्का जड़ा, इसके साथ ही सैम कोंस्टास ने 2 रिकॉर्ड बना डाले, पहला तो 3 सालो बाद सैम कोंस्टास कैमरून ग्रीन के बाद ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का जड़ा. वहीं जोस बटलर के बाद सैम कोंस्टास दुसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह को 2 छक्के लगाए.

जसप्रीत बुमराह का छलका दर्द

सैम कोंस्टास से 2 छक्के खाने के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाडियों में शुमार हो चुके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. जसप्रीत बुमराह ने 19 साल के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस को लेकर कहा कि

“मैंने इसका भरपूर अनुभव किया है और पिछले 12 सालों से टी20 क्रिकेट खेल रहा हूं. वो एक दिलचस्प बल्लेबाज है और मुझे उसके सामने हमेशा लगा कि मैं गेम में बना हुआ हूं और कभी भी उससे दूर नहीं था. शायद मैने पहले दो ओवर में उसे 6 से 7 बार आउट किया लेकिन कभी-कभी आपका दिन नहीं होता है. मुझे अलग-अलग चैलंज पसंद है और इसके लिए मैं खुद को हमेशा तैयार रखता हूं.”

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस 5 मैचों की सीरीज में 3 मैचों में 21 विकेट झटके थे, तो वहीं चौथे मैच की पहली पारी में 4 विकेट झटके, इसके साथ ही वो इस सीरीज में 25 विकेट लेकर टॉप पर हैं, अगर भारत के पास जसप्रीत बुमराह जैसा 1 और गेंदबाज मौजूद होता तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 मैच जीतने को तरस जाती.

भारतीय टीम को इस सीरीज में सबसे ज्यादा कमी मोहम्मद शमी की खली, जो इस समय चोट की वजह से एनसीए में मौजूद हैं और बीसीसीआई का मानना है कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा समय और लगेगा. मोहम्मद शमी भी चोटिल होने से पहले शानदार फॉर्म में थे और विश्व कप 2023 में उन्होंने शुरुआती 3 मैच छोड़ने के बाद भी 21 विकेट झटके थे.

ALSO READ: “शुक्र है मोहम्मद सिराज…”बेटे के पहले शतक पर भावुक हुए नीतीश रेड्डी के पिता, रोते हुए गिलक्रिस्ट के सामने कही ये भावुक कर देने वाली बात