Champions Trophy 2025 Team India Squad
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? रोहित, विराट समेत इन 15 खिलाड़ियों को भेज सकती है BCCI

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने में अब बस कुछ समय और बचा है. फरवरी में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा. भारतीय टीम (Team India) अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब एक बार फिर टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अपने नाम करना चाहेगी.

बीसीसीआई ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को इसकी तैयारी करने की शुरू कर दी है. बीसीसीआई (BCCI) ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का आदेश दिया है. ऐसे में बीसीसीआई के पास इस टूर्नामेंट में टीम चयन के लिए काफी ऑप्शन मौजूद होंगे. ऐसे में आइए जानते हैं भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की सम्भावित टीम इंडिया क्या हो सकती है.

रोहित शर्मा के हाथों में होगी टीम इंडिया की कमान, ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान

भारतीय टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में होगी. रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बाद टीम इंडिया की कमान संभाली थी और तभी से उनके हाथो में ही भारतीय टीम की कप्तानी है, रोहित शर्मा के कप्तानी में ही भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप 2023 खेला था और फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन बैड लक की वजह से फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे और एक बार फिर वो भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताना चाहेंगे, आईसीसी विश्व कप 2023 हारने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जीताया था और अब भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जिताते नजर आयेंगे.

वहीं उपकप्तानी की बात करें तो भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी की है, उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद वही टीम इंडिया के अगले कप्तान होंगे. ऐसे में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में वो टीम इंडिया के लिए बतौर उपकप्तान खेलते नजर आ सकते हैं.

Champions Trophy 2025 में इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के अलावा विराट कोहली और शुभमन गिल को मौका मिलना तय है. वहीं यशस्वी जायसवाल को भी वनडे डेब्यू के अलावा चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पहली बार मौका मिल सकता है. वहीं श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या ने जिस तरह से घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है उनकी भी जगह पक्की नजर आ रही है.

इन खिलाडियों के अलावा बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. वहीं बतौर आलराउंडर टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा के अलावा हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारत अपने मैच दुबई में खेलने वाली है, ऐसे में टीम इंडिया घातक स्पिनरों के साथ उड़ान भरेगी.

बतौर तेज गेंदबाज भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह के अलावा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का विकल्प हो सकता है, अगर मोहम्मद सिराज को बाहर किया जाता है, तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है.

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह/मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म, गंभीर और अगरकर के साथ हिटमैन की मीटिंग, मेलबर्न टेस्ट हारते ही करेंगे संन्यास का ऐलान!