Virat Kohli: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाज के सामने कंगारू बल्लेबाज ने जमकर रन बरसे. इस बार ट्रेविस हेड के जल्दी आउट होने से छुटकारा तो मिला लेकिन स्टीव स्मिथ ने 140 रन ठोक कर भारत के सामने 474 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया.
जवाब मे भारतीय टीम के बदलाव गलत साबित हुए. और रोहित ओपनिंग करते सस्ते में आउट हुए. भारत ने अच्छी शुरुआत कर दी लेकिन यशस्वी के रनआउट ने मैच को शिफ्ट कर दिया. और भारत 164 पर 5 विकेट गंवाये.
Virat Kohli के आउट होते ऑस्ट्रेलियन फैंस ने दी गाली
भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे मैच में सब कुछ भारत के हिस्साब से सही जा रहा था. यशस्वी टिक चुके थे तभी बड़ी गलती होती है और 82 रन आउट हुए. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर कैच थमा बैठे. विराट 36 रन बनाकर आउट हुए . यशस्वी के बाद कोहली का आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था वह भी दुखी होकर मुंह नीचे कर ड्रेसिंग रूम के तरफ जा रहे थे और ऑस्ट्रलियाई फैंस बूइंग कर रहे थे.
वह अन्दर की जा चुके थे लेकिन उन्हीं फैंस में किसी ने कोहली को गाली दी. और Virat Kohli गुस्से में अन्दर लौट कर वापस आते है उस फैंस से भीड़ जाते है. तभी वह खड़े आईसीसी के गार्ड्स आते और मामले को संभाल लेते है. इस घटना वीडियो जमकर वीर हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
Virat Kohli almost recreated that incident with a CSK fan at Wankhede 😭😭 pic.twitter.com/35qDBKxuv3
— Pari (@BluntIndianGal) December 27, 2024
भारतीय टीम एक बार फिर आचानक से मुसीबत में आ चुकी है. यशस्वी के रनआउट ने मैच का मूमेंट बदाल दिया है और ऑस्ट्रेलिया हावी हो गयी है. यशस्वी के बाद Virat Kohli, और फिर आकाशदीप का विकेट गंवा दिया. इस तरह से भारत ने 5 विकेट गंवाए. और क्रीज पर ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा मौजूद है.