भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी है, लेकिन आज सुबह जब भारतीय टीम फील्डिंग के लिए उतरी तो देखा गया कि टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं, जबकि कल खिलाड़ियों के हाथ में काली पट्टी नही थी.
भारतीय टीम आज काली पट्टी क्यों बांधकर उतरी है, आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को Team India की श्रद्धांजलि
Team India wearing black armbands to pay respects to Manmohan Singh. 👏 pic.twitter.com/xiuMvqex3D
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 27, 2024
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का कल देर रात निधन हो गया, इसी वजह से आज भारतीय टीम उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज मैदान पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. इसके अलावा कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित किया.
Saddened by the news of sudden demise of former Prime Minister, a thorough gentleman, and a visionary leader, Dr. Manmohan Singh Ji 💔💔What truly set him apart was his calm and steady leadership in times of crisis, his ability to navigate complex political landscapes, and his… pic.twitter.com/WKbjrnADJQ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 26, 2024
My heartfelt condolences on the passing away of our former Prime Minister Shri Manmohan Singh ji.
Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/uPkmiCm5C4— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 26, 2024
Sad news of the passing of Dr. Manmohan Singh Ji. A visionary leader and a true statesman who worked tirelessly for India’s progress. His wisdom and humility will always be remembered. My heartfelt condolences to his loved ones. 🙏 #ManmohanSingh ji
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) December 26, 2024
Sad to learn about the demise of our former Prime Minister Shri Manmohan Singh ji. Heartfelt condolences to his family and loved ones.
Om Shanti 🙏🏼 pic.twitter.com/g1G0MnCkll— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 27, 2024
1-1 से बराबरी पर है अभी सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के पहले मैच को 295 रनों से अपने नाम किया था, वहीं दुसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था, तो तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा पर खत्म हुआ.
अब इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है, जहाँ पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 3 बल्लेबाजों के अर्द्धशतक और स्टीव स्मिथ के 140 रनों कि बदौलत 474 रन पहली पारी में बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम रोहित शर्मा के 3 और केएल राहुल के 24 रनों पर जल्दी आउट होने के बाद 38 ओवर में 139 रन बना चुकी है.