Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे के नाम से ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के मेलबर्न में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) 1 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. इस दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है.
अब भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nair) ने इसके पीछे की वजह बताई है कि क्यों शुभमन गिल को चौथे टेस्ट मैच से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
अभिषेक नायर ने Shubman Gill को बाहर करने की बताई ये वजह
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. अभिषेक नायर से इस दौरान पूछा गया कि आखिर शुभमन गिल को चौथे टेस्ट मैच से क्यों बाहर किया गया, जबकि कई और खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है.
इस सवाल के जवाब में अभिषेक नायर ने कहा कि
“दुर्भाग्य से गिल को बाहर होना पड़ा है. वो इस बात को समझते हैं कि ये टीम की जरूरत है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं यह नहीं कहूंगा कि गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह इस मैच के लिए प्लेइंग XI में अपनी जगह नहीं बना पाए.”
Shubman Gill का प्रदर्शन पिछले 3 सालो से खराब रहा
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) का भारत से बाहर पिछले 3 सालो में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 28 की औसत से रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कुछ खास नही किया है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक 3 मैच खेले गये हैं, जिसमे शुभमन गिल को 3 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है.
शुभमन गिल ने 2 मैचों की 3 परियो में सिर्फ 60 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत सिर्फ 20 का रहा है. शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में चोट की वजह से बाहर थे, तो वहीं दुसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 31 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 28 रन निकले. वहीं तीसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया.
ALSO READ: IND vs AUS: ‘हां..मैंने अनुशासन नहीं दिखाय ..’, आखिरकार विराट कोहली ने मानी अपनी गलती