Pat Cummins on Sam Konstas

Pat Cummins suggest Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच कल से मेलबर्न में शुरू होगा. भारतीय टीम (Team India) इस मैच को जीतने के इरादे से उतरेगी, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) से एक खबर आ रही है, रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल का एक युवा बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएगा, जिसका नाम सैम कोंस्टास है.

सैम कोंस्टास (Sam Konstas) के डेब्यू की जानकारी खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने दी है. उन्होंने इस खिलाड़ी के डेब्यू की पुष्टि करते हुए कहा कि कोई टेंशन लेने की बात नही भारत के खिलाफ बच्चो की तरह खेलो.

मैच से पहले Pat Cummins ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने चौथे टेस्ट मैच से पहले इस बात की जानकारी दी कि सैम कोंस्टास को चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिलेगा. वहीं उन्होंने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि

“जब मेरा डेब्यू भी कम उम्र में जल्दी होने वाला था तो मैं हैरान था कि इतनी जल्दी मौका क्यों मिल गया. मुझे बस इतना याद है कि मैं काफी उत्साहित था और कुछ ऐसा ही हाल सैम के साथ भी होगा. वह बस मैदान में आना चाहते हैं. मैं उनको यही सलाह देना चाहूंगा आप उसी तरह खेलो जैसे कि आप बचपन में जब बच्चे थे तो अपने यार्ड में बल्लेबाजी करते थे. आपको बस मजे करना चाहिए, बाकी और कुछ नहीं सोचना चाहिए.”

इंडिया ए के खिलाफ शतक ठोकने का मिला ईनाम

ऑस्ट्रेलिया के 17 वर्षीय ओपनर सैम कोंस्टास ने अभी हाल ही में भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए शतकीय पारी खेली थी. वो एकलौते ऐसे खिलाड़ी थे जो भारत के सामने टिक सके थे, जिसका ईनाम अब उन्हें मिला है. इसके पहले इंडिया ए के खिलाफ भी सैम कोंस्टास ने शानदार पारियां खेली थी. इसके बाद चयनकर्ताओं ने अंतिम 2 मैचों के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया है.

वहीं  नाथन मैक्स्वीनी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, अब चौथे टेस्ट मैच में सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करेंगे और पारी की शुरुआत करते हुए दिखेंगे. इसके साथ ही सैम कोंस्टास सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले दुसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जायेंगे, उनकी उम्र अभी सिर्फ 19 साल की है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था.

ALSO READ: IND vs ENG: रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग, केएल की छुट्टी, पंत-संजू विकेटकीपर, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम तय