IND vs AUS: बुमराह को आराम, गिल-सिराज की छुट्टी, मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स, ये 11 नाम आए सामने!
IND vs AUS: बुमराह को आराम, गिल-सिराज की छुट्टी, मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स, ये 11 नाम आए सामने!

IND vs AUS: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम ने इस सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीता, वहीं दुसरे मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने 10 विकेट से अपने नाम किया. वहीं दोनों देशो के बीच तीसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा पर खत्म हुआ. तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की प्रबल दावेदार थी.

अब इस टेस्ट सीरीज (IND vs AUS) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को मेलबर्न में खेला जाना है. मेलबर्न की पिच स्पिन फ्रेंडली है,ऐसे में भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज के लिए कुछ बड़ा बदलाव कर सकती है.

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है आराम

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. पिछले 2 महीने से जसप्रीत बुमराह 8 टेस्ट मैच लगातार खेल चुके हैं. ऐसे में अब उन्हें आराम की सख्त जरूरत है. मेलबर्न की पिच स्पिन फ्रेंडली है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह को आराम देने का यही सही समय है.

इसके बाद अगला टेस्ट मैच सिडनी में होने वाला है, सिडनी की पिच तेज गेंदबाजो कि मददगार होती है, ऐसे में मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह एक और स्पिनर को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की जगह वाशिंगटन सुंदर खेलने के प्रबल दावेदार हैं.

IND vs AUS: शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की हो सकती है छुट्टी

चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में 2 और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पहला बदलाव नंबर 3 पर टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल के रूप में हो सकता है. शुभमन गिल अब तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में चौथे टेस्ट मैच से शुभमन गिल को बाहर कर उनकी जगह देवदत्त पड्डीक्कल को मौका दिया जा सकता है.

देवदत्त पड्डीक्कल को शुभमन गिल की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट मैच में मौका दिया गया था, लेकिन उस मैच में वो फ्लॉप रहे थे, हालाँकि अब एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. वहीं भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के अलावा एक और तेज गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय में फ्लॉप रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.

IND vs AUS चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की सम्भावित एकादश

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पड्डीकक्ल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा.

ALSO READ:टी20 वर्ल्ड 2025 के लिए BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान, यह घातक खिलाड़ी नया कप्तान