इंग्लैंड दौरे के लिए INDIA 'A' भले ही ईशान समेत इन 7 खिलाड़ियों को मिल गया मौका, लेकिन गंभीर नहीं करेंगे मुख्य टीम में शामिल
इंग्लैंड दौरे के लिए INDIA 'A' भले ही ईशान समेत इन 7 खिलाड़ियों को मिल गया मौका, लेकिन गंभीर नहीं करेंगे मुख्य टीम में शामिल

इंग्लैंड के खिलाफ जब से INDIA ‘A’ टीम का ऐलान हुआ है। तब से लगातार इस बात पर चर्चा हो रही है। दरअसल गंभीर ने INDIA ‘A’ टीम में कई सारे ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है। जिसने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन दिखाया है। INDIA ‘A’ टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन को सौंप गई है। वहीं टीम के अंदर करुण नायर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों की वापसी भी दर्ज हुई है। लेकिन इस बीच एक बात तो साफ हो चुकी है कि जिन खिलाड़ियों को INDIA ‘A’ टीम में मौका मिला है। इंग्लैंड के खिलाफ सीनियर टीम में जगह नहीं मिलेगी। कौन है वह खिलाड़ी जिनका कटेगा सीनियर टीम से पत्ता

INDIA ‘A’ टीम से कटेगा सीनियर टीम से पत्ता

ईशान किशन

इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का। बता दे की ईशान किशन को INDIA ‘A’ टीम के लिए चुना गया है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ यह खिलाड़ी एक बार फिर मैदान में खेलता हुआ दिखाई देगा। वहीं भारतीय टीम में पेंट जैसे खिलाड़ी की वापसी के बाद इस खिलाड़ी का सीनियर टीम में चुना जाना लगभग ना के बराबर दिखाई दे रहा है।

करुण नायर

घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगाने वाले अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को भी INDIA ‘A  टीम में मौका दिया गया है हालांकि सीनियर टीम में पहले से ही कई सारे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। जिसके लिए उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए और अच्छा खेल दिखाना होगा।

सरफराज खान

घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगाने के साथ-साथ फिट से फैट की जर्नी करने वाले सरफराज खान को भी सीनियर टीम में नियमित मौका नहीं मिल रहा है। इंडिया ए दौरे पर सभी की निगाहें मैदान पर उनके प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया एक ही कप्तानी संभालने वाले अभिमन्यु ईश्वरन एक शानदार सलामी बल्लेबाज हैं। हालांकि सीनियर टीम में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के चलते उनकी जगह नहीं बन रही है। जिसके कारण उन्हें सीनियर टीम में मौका नहीं मिलेगा।

नीतीश कुमार रेड्डी

युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन देकर सबको अपनी प्रतिभा दिखाई हैं। बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही इस खिलाड़ी को इंडिया ए टीम में जगह मिली है। हालांकि सीनियर टीम में हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की मौजूदगी में इस खिलाड़ी का सीनियर टीम में सिलेक्शन संभव दिखाई नहीं दे रहा है।

मुकेश कुमार

भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मुकेश कुमार को कई जगह पर टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है। लेकिन मुकेश कुमार अभी तक टीम को अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते उनकी सीनियर टीम में जगह भी पक्की नहीं हो पा रही है। बता दें कि इस खिलाड़ी को भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में मौका दिया गया है।

आकाशदीप

भारत के युवा गेंदबाज आकाशदीप घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने प्रदर्शन से सब का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। उन्हें इंडिया ए में शामिल किया गया है। बता दें कि सीनियर टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी में उनकी जगह नहीं बन रही है। जिसके चलते गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को सीनियर टीम से बाहर कर इंडिया ए टीम में मौका दिया है।

ALSO READ:MS Dhoni की मृतक गर्लफ्रेंड Priyanka Jha की तस्वीर आई सामने, बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी रह जाती हैं खूबसूरती में पीछे