Posted inक्रिकेट, न्यूज

इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा रहे इन 7 खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज दौरे से किया गया बाहर, 4 की वापसी नामुमकिन

team india 7 player test

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला। बल्लेबाज और गेंदबाज में दोनों ने मिलकर जबरदस्त खेल दिखाया। जिसके चलते भारत इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की घातक गेंदबाजी केएल राहुल (KL Rahul) ने भी मैदान पर शानदार प्रदर्शन दिखाया तो वहीं भारत को वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

इसके मुकाबले अक्टूबर के महीने में खेले जाएंगे, लेकिन इस बीच इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहे इन 7 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

शार्दुल ठाकुर और करुण नायर ने खेल लिया Team India के लिए अंतिम मेह

इस कड़ी में सबसे पहला नाम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का आता है। शार्दुल ठाकुर का इंग्लैंड दौरा टीम में उनके चयन की तरह ही काफी अस्थिर दिखाई दिया है। इस ऑल राउंडर खिलाड़ी ने दो मैचों में केवल दो विकेट लिए हैं और कोई खास योगदान उनका टीम के लिए देखने को नहीं मिला है। चौथे टेस्ट के लिए उन्होंने 41 रनों की पारी खेली थी।

जिसको देखते हुए माना जा रहा है कि शार्दुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका नहीं मिलेगा। वहीं बात अगर करुण नायर (Karun Nair) की करें तो लंबे समय के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने वाले करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास कमाल करने में पूरी तरीके से नाकामयाब साबित हुए। घरेलू मैदान में रनों की बारिश करने वाले करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में मौका नहीं दिया जाएगा।

अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह

आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल  होने के बाद जहां अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका मिला तो वहीं हरियाणा के इस गेंदबाज ने चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए कुछ खास कमाल नहीं किया। लगभग पांच रन प्रति ओवर की दर से उन्होंने रन लुटाएं और सिर्फ एक विकेट ही लेने में कामयाब हुए वहीं बात अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की करें तो इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था

लेकिन अपनी स्थिति के कारण वह केवल तीन ही मुकाबला खेल पाए। वेस्टइंडीज की टीम भारत में होने वाली है, इसलिए बुमराह को आगामी सीरीज के लिए निश्चित रूप से आराम दिया जाएगा।

वेस्टइंडीज से पहले भारत (Team India) को एशिया कप भी खेलनी है, अगर जसप्रीत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

एन जगदीशन और नीतीश कुमार रेड्डी

एन जगदीशन (N. Jagdeeshan) को ऋषभ पंत की जगह पर मौका दिया गया था। हो सकता है कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में हिस्सा नहीं दिया जाए।

बात करें नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की तो जिम सेशन के दौरान लगी चोट के बाद वह भी भारत (Team India) की टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे, उन्ठीहेंक होने में लंबा समय लग सकता है, जिसकी वजह से इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को भी टीम से बाहर किया जा सकता है।

ऋषभ पंत

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में पर से फैक्चर हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी टीम से बाहर किया गया है। दरअसल भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान वेस्टइंडीज के दौरे पर अगर ठीक हो सकते हैं, तो यह चयनकर्ताओं की सोच पर निर्भर करेगा कि उन्हें टीम में मौका दिया जाएगा या फिर और आराम की आवश्यकता होगी, जिसको लेकर के बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी इस बारे में बड़ा फैसला कर सकती है।

ALSO READ: Australia दौरे के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, रोहित की कप्तानी में ये 16 खिलाड़ी इसी महीने भरेंगे सिडनी की उड़ान

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...