Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6…W W W..अभिषेक शर्मा ने बल्ले और गेंद से काटा बवाल, 377 के स्ट्राइक से ठोका रन, फिर गेंद से मचाया कोहराम, झटके 3 विकेट

Abhishek Sharma
6 6 6...W W W..अभिषेक शर्मा ने बल्ले और गेंद से काटा बवाल, 377 के स्ट्राइक से ठोका रन, फिर गेंद से मचाया कोहराम, झटके 3 विकेट

Abhishek Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज खेल रही है लेकिन इसके बाद से ही भारत को टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए टी20 विश्वकप की तैयारी की तरह है और बेहद अहम् है. लेकिन इससे पहले सारे भारतीय टी20 टीम के खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं. इसी बीच भारत के विध्वंसक ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस टूर्नामेंट में खेल रहे है और बल्ले से आग लगा रखी है. वही गेंद से भी कोहराम मचा रखे है. ऐसे में साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है.

Abhishek Sharma का बल्ला से मचाया कोहराम

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पंजाब के तरफ से खेल रहे है और अपने प्रदर्शन से बवाल मचा रखे है. उन्होंने 4 दिसंबर को खेले गए पुड्डुचेरी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरे. वह बल्ले से कोहराम मचा रखा है. वह टीम के कप्तान है और पहले बल्लेबाजी में ताबड़-तोड़ रन बरसाए. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहली गेंद से ही बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने 9 गेंदों में 377.77 के स्ट्राइक रेट से 34 रन की तूफानी पारी खेली.

उन्होंने इसी बीच 4 चौके और 3 छक्के जड़े मतलब 9 में से 7 गेंदों में तो उन्होंने बाउंड्री ही लगाई. हालाँकि यह पारी ज्यादा लम्बी नहीं चली ने जब तक मैदान पर थे गेंदबाज की हालत खराब कर दी. पंजाब ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए.

W W W… अभिषेक ने गेंद से मचाया कोहराम

पंजाब के 193 रन का पीछा करने उतरी पुड्डुचेरी की टीम के खिलाफ गेंद से भी कहर बरपाने लगे उन्होंने.अभिषेक (Abhishek Sharma) ने 4 ओवर फेंके और मात्र 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 5.75 की किफायती इकोनॉमी से गेंदबाजी की. उन्होंने सी गेंदबाजी से अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया है. बता दें, साउथ अफ्रीका सीरीज में 9 तारीख से पहला टी20 खेला जायेगा. इस मैच में भारतीय टीम के लिए अभिषेक का प्रदर्शन देखने लायक होगा.

ALSO READ:विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 2 खिलाड़ी, विराट के होते टीम इंडिया में मौका मिलना है मुश्किल

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...