Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 6…वेलालागे को इधर नबी जड़ रहे थे छक्के, उधर उनके पिता की हार्टअटैक से हो गयी मौत, मैच खत्म होते टूटा दुखों का पहाड़

6 6 6 6 6...वेलालागे को इधर नबी जड़ रहे थे छक्के, उधर उनके पिता की हार्टअटैक से हो गयी मौत, मैच खत्म होते टूटा दुखों का पहाड़
6 6 6 6 6...वेलालागे को इधर नबी जड़ रहे थे छक्के, उधर उनके पिता की हार्टअटैक से हो गयी मौत, मैच खत्म होते टूटा दुखों का पहाड़

ASIA CUP 2025 में गुरुवार को बेहद अहम मुकाबला खेला गया. श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही लेकिन लास्ट ओवर में मोहम्मद नबी ने खतरनाक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया उन्होंने 19 वें ओवर में हैट्रिक चौक 20वें ओवर में 5 छक्के जड़े. 20वां ओवर श्रीलंका के गेंदबबाज दुनिथ वेलालागे लेकर आये. और उनके साने मोहम्मद नबी गेंदबाजी के लिए भी आये. नबी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की पेंश की और रिकॉर्ड एशिया कप में बना कर रख दिया है. लेकिन मैदान में इधर नबी वेल्लालागे को छक्के जड़ रहे थे उधर उनके साथ एक बुरी घटना घट चुकी थी. 

इधर नबी वेल्लालागे को जड़ रहे थे छक्के, उधर उनके पिता की हार्टअटैक से हुई मौत

एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच मैच में खेला गया. इस मैच में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के 22 साल के स्पिनर दुनिथ वेलालागे ने अपना डेब्यू किया. लेकिन यह डेब्यू उनको भूलेगा नहीं गेंदबाजी में तो बुरा हुआ ही लेकिन उनकी ज़िन्दगी में भी बड़ी घटना घटित हो गयी.

पहले ही मुकाबले में एक ओवर में 5 लगातार छक्के पड़े. मैच खत्म होने के बाद जो हुआ उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता. दुनिथ वेलालागे को टीम मैनेजर ने पिता के हार्ट अटैक से मौत की जानकारी दी. महज 22 साल की उम्र में और डेब्यू मैच में ही इस दुःख को झेलने के लिए मिला बेहद ही भयानक खबर सुने. इस खबर के बाद वह मैदान से बाहर आये और टूट गए जिसके बाद उनको संभालते हुए देखा गया.

अंतिम ओवर में लुटाये थे 32 रन

आखिरी ओवर स्पिनर को देने का फैसल किया जिसके बाद अनुभवी बल्लेबाज नबी ने पहली तीन लगातार बॉल पर छक्के मारे. इसके बाद एक नो बॉल हुई और फिर से दो लगातार बॉल पर छ्क्के मारे. दुनिथ वेलालागे के ओवर में कुल 32 रन बने.

ALSO READ:बुमराह को आराम, तिलक वर्मा और शिवम दुबे की छुट्टी, ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन फाइनल, इन 11 को मौका!

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...