Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 6 6 6 6 6…. नहीं थम रहा संजू सैमसन का तूफ़ान, 41 गेंद में ठोके 83 रन, लगातार चौथी पारी में मचाया कोहराम

6 6 6 6 6 6 6 6 6.... नहीं थम रहा संजू सैमसन का तूफ़ान, 41 गेंद में ठोके 83 रन, लगातार चौथी पारी में मचाया कोहराम
6 6 6 6 6 6 6 6 6.... नहीं थम रहा संजू सैमसन का तूफ़ान, 41 गेंद में ठोके 83 रन, लगातार चौथी पारी में मचाया कोहराम

भारत में इस समय कई सारी घरेलू क्रिकेट लिए खेली जा रही है। जिसमें केरल क्रिकेट लीग भी शामिल है। केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन कोच्चि ब्लू टाइगर्स टीम का हिस्सा है। मौजूदा समय में संजू सैमसन का बल्ला क्रिकेट के मैदान में जमकर आग उगल रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब लगातार चौथी बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है। इस बीच उनका नो लुक सिक्स काफी वायरल भी हो रहा है। हालांकि एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह जहां पक्की नहीं दिखाई दे रही थी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर के लिए इग्नोर करना और ज्यादा होता हुआ दिखाई दे रहा है।

संजू सैमसन ने खोली बेहतरीन पारी

केरल क्रिकेट लीग 2025 के 22 में सीजन में कुछ ब्लू टाइगर्स की भिड़ंत अल्लेप्पी रिपल्स के साथ हुई इस बीच मैदान में कोच्चि को 177 रनों का लक्ष्य मिला। संजू सैमसन ओपनिंग करने के लिए मैदान में उतरे और एक बार फिर से उन्होंने शानदार पारी के लिए संजू ने 41 गेंद का सामना करते हुए 202.5 के स्ट्राइक रेट के साथ 83 रन बनाए। हालांकि दौरान वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए उनकी इस पारी में 9 छक्के और दो चौके देखने को मिले। संजू की सारी के दम पर 18.02 ओवरों में ही कोच्चि की टीम ने आसानी से टारगेट को चेस कर लिया।

सैमसंग का चौथा 50 प्लस स्कोर

संजू सैमसंग के लिए केरल क्रिकेट लीग का यह सीजन काफी शानदार साबित हुआ है। उन्होंने लगातार चौथी बार अर्धशतक लगाया है। हालांकि उन्होंने एरीज कोल्लम सैलर्स के खिलाफ 51 गेंदों में 121 रन बनाए थे वही थ्रिसुर टाइटंस के खिलाफ भी उन्होंने 40 गेंद की ताबड़तोड़ पारी खेलकर 89 रन बनाए। त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ भी संजू ने 62 रनों की शानदार पारी खेली और अब उन्होंने अल्लेप्पी रिपल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

हालाकिं संजू का अल्लेप्पी रिपल्स के खिलाफ 83 रनों की पारी में ज्यादातर उनकी गेंद हवाई यात्रा पर दिखी। एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें संजू ने गेंद को हिट करने के बाद उसे दोबारा नहीं देखा। संजू सैमसन के इस नो लोक शर्ट की जमकर तारीफ हो रही है।

एशिया कप में इग्नोर करना होगा मुश्किल

दरअसल एशिया कप 2025 में संजू सैमसन की टीम इंडिया में जगह काफी मुश्किल दिखाई दे रही थी। शुभमन जहां टीम में बतौर और कप्तान वापसी कर रहे हैं तो वहीं इस भी सबको लग रहा था कि संजू के हाथ से सलामी बल्लेबाज का सपोर्ट छीन सकता है. लेकिन सैमसंग जिस तरीके से मैदान पर इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं और शानदार फार्म में है। ऐसे में टीम के कोच और कप्तान दोनों के लिए ही यह फैसला लेना काफी मुश्किल होने वाला है।

ALSO READ:UAE के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, 2 मैचों में 2 शतक जड़ने वाला ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...