एशिया कप से पहले भी फैंस के लिए क्रिकेट का रोमांच बंद नहीं हुआ है. कही घरेलु टूर्नामेंट तो कही स्टेट की फेमस टी20 लीग खेली जा रही है. इसी बीच जहाँ DPL दिल्ली में, यूपी t20 लीग यूपी में तो वही केरल में भी केरल क्रिकेट लीग 2025 खेला जा रहा है. इसी लीग में संजू सैमसन जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी भी हिस्सा लिए है. तो वही आज तिरुवंतपुरम रॉयल्स बनाम कालीकट ग्लोबस्टार के बीच मैच खेला गया है. यह मैच एतिहासिक बन गया है इस मैच मैच बशील थम्पी की जमकर पिटाई हुई और एतिहासिक बन गयी है.
6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 …12 गेंद में 11 छक्का
इस मैच में कालीकट ग्लोबस्टार की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम के तरफ से शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 12 के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद विकेट भी नहीं थमा और जल्द ही टीम ने 14 ओवर में 80 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर अजिनाश और सलमान निजार ने मिलकर 32 रन की साझेदारी की लेकिन अजिनाश 51 रन 50 गेंद में बनाकर आउट हुए. वही दूसरे बल्लेबाज सलमान ने जिम्मेदारी संभाली और मानो 19वें ओवर में आंधी आ गयी.
1 ओवर में जड़े 40 रन
सलमान ने बल्ले से दबंगई दिखाते हुए 19 वें ओवर में बशील थंपी लेकर आये और उनको 6 गेंद में 5 छक्का लगाये वही आखरी के गेंद में सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रख ली. अगला ओवर 20 और फाइनल ओवर तो मानो एतिहासिक रहा है. इस बल्लेबाज ने कुल 6 गेंद में 40 रन ठोके. गेंदबाज प्रवीन के खिलाफ उन्होंने 6 गेंद में 6 छक्के ठोके वही 1 नो बॉल और वाइड गेंद भी डाली. इस ओवर में 40 रन लुटाये. इस तरह से सलमान निजार ने 12 गेंद में 11 छक्के भी ठोके.
केरल में मिला संजू जैसा घातक बल्लेबाज
बता दें, यह पारी बेहद ही विश्वशनीय थी जिसमे उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाजी की. इस लीग में जहाँ संजू सैमसन जैसे भारतीय घातक बल्लेबाज खेल रहे तो वही यह बल्लेबाज संजू से घातक भी साबित हो रहे है. मैच में कालीकट ग्लोबस्टार ने 186 रन बनाये जिसमे सलमान निजार ने 26 गेंद में 82 रन की पारी खेली. वही इस लक्ष्य के सामने तिरुवंतपुरम 173 रन बना सकी.
ALSO READ:सुरेश रैना ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट CSK इलेवन, 4 विदेशी खिलाड़ी को दी जगह, धोनी को लेकर सबको चौकाया