Rinku Singh का टी20 अंदाज कौन नहीं जानता होगा. टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज रिंकू सिंह आईपीएल से लेकर अब भारतीय टी20 में अपनी जगह पक्का कर चुके हैं. हाल ही में हुए टी20 सीरीज में हिसा रहे है. लेकिन अभी Rinku Singh अपनी टी20 नहीं बल्कि टेस्ट वाले अंदाज से सुर्ख़ियों में आ चुके हैं. अभी भारतीय टीम टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका से खेल रही है तो वही घरेलु टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी भी खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश का मुकाबला तमिलनाडु के खिलाफ खेला गया. यह मैच कोयेम्बटूर में खेला गया. इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh ) छा गए है.
6 6 6 6 6 6 4 4 4… Rinku Singh का कोहराम, ठोक दिए 176 रन
रणजी टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश का मुकाबला तमिलनाडु के बीच खेला गया. इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम 149/3 पर संघर्ष कर रही थी . तब रिंकू सिंह (Rinku Singh ) 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए. उन्होंने शिवम मावी के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली. रिंकू सिंह बिलकुल टी20 बल्लेबाजी देखी होगी लेकिन अब रिंकू (Rinku Singh ) टेस्ट जैसे शानदार पारी खेले. चौथे दिन शानदार शतक जमाया और 247 गेंद पर 176 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 400 रन का आंकड़ा पार किया, उत्तर प्रदेश ने 145.1 ओवर में 460 रन बनाए. रिंकू सिंह ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी की क्षमता का प्रदर्शन किया है. वह टेस्ट की बेहतरीन बल्लेबाजी में भी अपना प्रदर्शन किये.
लगातार ठोका दूसरा शतक
रिंकू सिंह (Rinku Singh ) की बेहतरीन बल्लेबाजी जारी है. उन्होंने बता दिया वह सिर्फ वाइट बॉल ही नही बल्कि रेड बॉल में शानदार प्रदर्शन जारी है. 176 रन की पारी के पहले ही वह इस टूर्नामेंट में यह उनका लगातार दूसरा शतक है. पिछले मैच में रिंकू ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 165 रन की पारी खेली थी. रिंकू सिंह का फर्स्ट क्लास करियर का यह नौवा शतक ठोका है ऐसे में वह टीम इंडिया में दरवाजे खटखटाया दिया है.
