यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आईपीएल को हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों का मंच कहा गया है और इस बात को भारत के युवा खिलाड़ी बिल्कुल सही साबित करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। मौजूदा सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बोलबाला जमकर देखने को मिल रहा है। ऐसे युवा प्लेयर्स भले ही अच्छा खेल दिखा कर टीम इंडिया की जर्सी पहनने का सपना देख रहे हो। लेकिन आगामी वर्ल्ड कप 2027 से पहले इनका टीम में डेब्यू बेहद मुश्किल है।
वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर वैभव ने दमदार शॉर्ट लगाकर न सिर्फ पूरी दुनिया को यह बताया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। हालांकि आरसीबी के खिलाफ भी अच्छी पारी खेलने के बाद इस खिलाड़ी को 2027 से पहले टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिलेगा। वैभव अभी सिर्फ 14 साल के हैं । भले ही उन्होंने आईपीएल में काफी मैच्योरिटी दिखाई हो लेकिन उन्हें अभी अपने खेल के ऊपर और काम करने की जरूरत है।
आयुष म्हात्रे
सीएसके के लिए नंबर तीन पर मैदान में खेलने के लिए उतरे आयुष ने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ 32 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें चार चौके और दो लंबे-लंबे छक्के भी शामिल है। भले ही आयुष ने डेब्यू मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन टीम इंडिया के पास अभी ओपनर की काफी लंबी चौड़ी कतार मौजूद है। इसलिए आयुष को टीम इंडिया की जर्सी के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
प्रियांश आर्य
IPL 2025 में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा बने प्रियांश आर्य इस सीजन में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। खिलाड़ी ने 39 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतक को पूरा किया है। प्रियांश ने अब तक पांच मैचों में 220.46 की स्ट्राइक रेट के साथ 38.8 की औसत से 194 रन बनाए हैं। प्रियांश अपनी बल्लेबाजी से लगातार सबको प्रभावित कर रहे हैं। उनको देख कहना मुश्किल नहीं होगा कि जल्दी यह खिलाड़ी टीम के लिए अपना डेब्यू दर्ज कराएंगे। लेकिन प्रियांशी एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है और टीम इंडिया के पास अभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की अच्छी खासी संख्या मौजूद है।