इन 3 खिलाड़ियों के वनडे करियर पर ग्रहण लगा के बैठे हैं Virat Kohli, कोहली के संन्यास के बाद मिलेगा डेब्यू का मौका
इन 3 खिलाड़ियों के वनडे करियर पर ग्रहण लगा के बैठे हैं Virat Kohli, कोहली के संन्यास के बाद मिलेगा डेब्यू का मौका

12 मई 2025 को भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी Virat Kohli  ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था।  Virat पहले T20 वर्ल्ड कप के बाद T20 फॉर्मेट से संन्यास लिया था उसके बाद अब टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। अब Virat सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे। कोहली की वजह से टीम इंडिया के तीन युवा बल्लेबाजों का करियर पूरी तरीके से बर्बाद हो रहा है। जब तक Virat संन्यास नहीं लेंगे तब तक युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका नहीं मिलेगा।

प्रियांश आर्य

इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है भारत के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य का नाम आता हैं। पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज प्रियांश इस समय आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। 23 साल के इस खिलाड़ी ने इसी सीजन पंजाब किंग्स के लिए अपना डेब्यू दर्ज कराया है। आईपीएल में अब तक इस खिलाड़ी ने 12 मुकाबला खेलते हुए 356 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। सीएसके के खिलाफ 103 रनों के शतक की पारी के बाद प्रियांश चर्चा में आए थे।

वैभव सूर्यवंशी

इस कड़ी में दूसरा नाम सूर्यवंशी का आता है। आईपीएल के युवा स्टार बल्लेबाज सूर्यवंशी अपने शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के लिए डेब्यू की दावेदारी को भी पेश कर चुके हैं। आईपीएल में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने मैच 35 गेंद में ही अपना शतक पूरा किया था। बता दें कि वैभव ने अब तक लिस्ट ए मैच है मुकाबला खेलते हुए 132 रन बनाए हैं।

प्रभसिमरन सिंह

इस कड़ी में तीसरा नाम आता है प्रभसिमरन का आईपीएल में लगातार अपने बल्ले से धमाल मचा रहे प्रभसिमरन को भी टीम इंडिया में विराट कोहली की मौजूदगी में डेब्यू मिलना बेहद मुश्किल है। पंजाब के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभ सिमरन आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। टीम इंडिया के लिए अपनी बेहतरीन दावेदारी को भी पेश कर चुके हैं। बता दें कि इस खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल के 12 मैच खेलते हुए 38.6 की औसत के साथ 458 रन बनाए हैं जिसमें चार पचासा भी शामिल हैं।

ALSO READ:TEAM INDIA पर बोझ बन चुका गंभीर का यह फेवरेट खिलाड़ी, तीनों फॉर्मेट लगातार हो रहा हैं फ्लॉप, फिर भी मिल रहा मौका