IPL के इन 3 दिग्गज खिलाड़ी को उनकी टीम ने दिया धोखा, नहीं किया रिटेन, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लेना पड़ेगा हिस्सा

IPL की शुरूआत 2008 से हुई थी। तब से लेकर आज तक बहुत कम ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने हर सीजन में खुद को साबित किया हो। जिसके कारण ही अब आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ियों की भरमार देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने हर सीजन में अपनी टीम को मैच जिताए हैं। ऐसे में 3 खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी इस सीजन में रिटेन नहीं करने वाली है।

IPL के 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिन्हें फ्रेंचाइजी नहीं करेगी रिटेन

टी20 फॉर्मेट में भले ही सबसे ज्यादा फैंस बल्लेबाजो के हों, लेकिन टूर्नामेंट जीताने में सबसे अहम गेंदबाज ही साबित होते हैं। ऐसे में IPL इतिहास के 3 सबसे सफल स्पिनर में से कोई भी भारतीय गेंदबाज आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं होने वाला है। इन दिग्गजों को भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए ऑक्शन में उतरना होगा।

युजवेंद्र चहल

जब भी आईपीएल में मैच विनर गेंदबाज की बात होगी तो उसमें युजवेंद्र चहल का नाम सबसे ऊपर नजर आएगा। इस खिलाड़ी ने खुद को लगातार इस टूर्नामेंट में साबित किया है। हालांकि उसके बाद भी राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें रिटेन नहीं करने वाली है। राजस्थान की टीम संजू सैमसन, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल जैसे युवा भारतीय नामों के साथ आगे जाना चाहती है। ऐसे में चहल को भी IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में जाकर अपनी किस्मत आजमानी होगी।

रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। अश्विन का नाम भी आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजो में शुमार होता है। पिछले सीजन में अश्विन ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। हालांकि उसके बाद उन्होंने अपने बल्लेबाजी में और ज्यादा सुधार किया है, लेकिन उसके बाद भी फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करने के बारें में फिलहाल नहीं सोच रही है। जिसके कारण अश्विन को मेगा ऑक्शन के सहारे IPL का अगला सीजन खेलना होगा।

पीयूष चावला

मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीजन खेलने वाले पीयूष चावला पहले सीजन से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। जहाँ पर उन्होंने हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके अब तक अपनी जगह बनाई हुई है। पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम रिटेन नहीं करने वाली है। जिसके कारण चावला का अगर आगे भी IPL का हिस्सा रहना है, तो उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जाना होगा। जहाँ पर उम्र के कारण शायद उनपर कोई भी टीम बोली ना लगाए।

ALSO READ:Sunrisers Hyderabad को फाइनल में पहुंचाने वाले इन 3 खिलाड़ियों काव्या मारन ने किया रिलीज! फ्रेंचाइजी नहीं करेगी रिटेन