आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) का बिगुल बज चूका है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका करते हुए नजर आने वाले हैं. टी20 विश्व कप इस बार 7 फरवरी 2026 से शुरू होगा, जो 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा, अगर पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल श्रीलंका में होगा, लेकिन अगर पाकिस्तान बाहर होता है, तो फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम (Team India) इस समय टी20 में दुनिया की सबसे मजबूत टीम बनकर सामने आई है, लेकिन टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के बाद 3 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ICC T20 World Cup 2026 के बाद ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के बाद जो 3 खिलाड़ी इस छोटे फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने वाले हैं, उन खिलाड़ियों में पहला नाम केएल राहुल (KL Rahul) का होगा, जो काफी समय से इस फ़ॉर्मेट से दूर हैं. केएल राहुल ने भारत के लिए अंतिम टी20 मैच 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में खेला था. इसके बाद से अब तक 3 सालों से उन्हें टी20 फ़ॉर्मेट में मौका नही मिला है.
केएल राहुल के टी20 आंकड़ो पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 72 टी20 मैचों की 68 पारियों में 37.75 के औसत और 139.12 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं, इस फ़ॉर्मेट में केएल राहुल के नाम 2 शतक और 22 अर्द्धशतक दर्ज हैं. केएल राहुल का टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 नॉट आउट का है.
केएल राहुल के अलावा भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी इस फ़ॉर्मेट से दुरी बना सकते हैं. सूर्यकुमार यादव इस फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं, ऐसे में उनके संन्यास को लेकर बात करने में हैरानी होगी, लेकिन उम्र की वजह से ये खिलाड़ी अब इस फ़ॉर्मेट को अलविदा कह सकता है.
सूर्यकुमार यादव 35 साल के हो चुके हैं और 36वें साल में चल रहे हैं, इस उम्र में अधिकतर खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देते हैं, ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव ने भारत को टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) का ख़िताब जिताया तो वो भी इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जिस तरह से टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने किया था.
जसप्रीत बुमराह भी बना सकते हैं टी20 से दुरी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अपने वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण टी20 फ़ॉर्मेट से दुरी बना सकते हैं. जसप्रीत बुमराह अभी 31 साल के हैं और अपने करियर को लंबा खींचने के लिए वो क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट से दुरी बना सकते हैं, वहीं टेस्ट सीरीज के 5 मैचों में से सिर्फ 3 मैच खेलने पर विचार कर सकते हैं, जिससे वो भारत के लिए अगले 6 साल तक और क्रिकेट खेल सकें.
जसप्रीत बुमराह के टी20 मैचों में प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 79 टी20 मैचों की 77 पारियों में 99 विकेट अपने नाम किया है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है, जो उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था.
